CID 2: सोनी टीवी के आइकॉनिक शो ‘सीआईडी’ के दूसरे सीजन ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. शो की वापसी ने पुराने और नए दर्शकों को बराबर उत्साहित किया है. शिवाजी सातम से लेकर नए कलाकारों तक, सभी ने शो को फिर से चर्चा में ला दिया. वहीं कुछ पुराने किरदारों की वापसी ने शो की पॉपुलैरिटी को और बढ़ाया. लेकिन अब फैंस को एक बड़ा झटका लगा है.
दरअसल, बीते दिन शो से एसीपी प्रद्युम बाहर हो चुके थे. फिर उनकी जगह नए एसीपी के रूप में पार्थ समथान की एंट्री हुई. हालांकि, अब ACP प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले शिवाजी सातम लौट आए हैं, जिसके बाद पार्थ का ट्रैक शो से खत्म हो गया है. लेकिन बुरी खबर यह है कि शो से वह अकेले बाहर नहीं हो रहे, बल्कि उनके साथ-साथ सीआईडी के पुराने और चहिते किरदार डॉक्टर सालुंखे यानी नरेंद्र गुप्ता भी एग्जिट ले रहे हैं.
नरेंद्र गुप्ता क्यों हुए सीआईडी से बाहर?
जहां कुछ हफ्ते पहले पार्थ समथान के शो छोड़ने पर फैंस मायूस हुए थे, वहीं अब नरेंद्र गुप्ता यानी डॉ. सालुंखे के ‘CID 2’ से बाहर होने की खबर ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है. शो में डॉक्टर सालुंखे को गद्दार दिखाया गया और कहानी के अनुसार उन्हें जेल में डाल दिया गया, जिससे उनके किरदार का अंत हो गया.
अब इसपर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. एक फैन ने कहा, “डॉ. सालुंखे को विलेन बना दिया? ये तो हद है.” वहीं दूसरे ने नाराजगी जताते हुए कहा, “आपने क्या किया है ‘CID 2’ टीम? डॉक्टर सालुंखे को विलेन क्यों बनाया? इससे अच्छा डॉक्टर गार्गी को ही गद्दार बना देते.” एक अन्य यूजर ने कहा, “यह पुराने दर्शकों के साथ धोखा है. डॉक्टर सालुंखे को गद्दार बनाना बेवकूफी है.”
श्रद्धा मुसाले की वापसी से कुछ राहत
हालांकि, मेकर्स ने दर्शकों को थोड़ा सुकून देने के लिए शो में जल्द ही श्रद्धा मुसाले (डॉ. तारिका) की वापसी का संकेत दिया है, लेकिन फैंस अब भी डॉक्टर सालुंखे के जाने से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. 25 साल से ज्यादा समय तक सीआईडी का हिस्सा रहे नरेंद्र गुप्ता के लिए दर्शकों का प्यार और नाराजगी दोनों ही साफ झलक रही है.
यह भी पढ़े: Sitaare Zameen Par First Review: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ हिट या फ्लॉप? फैंस बोले- आखिरी ट्विस्ट…