CID को लेकर ट्रोल होने पर पार्थ समथान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये तनाव खत्म नहीं होगा
CID: सोनी टीवी का कल्ट शो 'सीआईडी' के दूसरे सीजन से ACP प्रद्युम्न यानी शिवाजी सातम का ट्रैक खत्म हो गया है. अब उनकी जगह नए एसीपी पार्थ समथान की एंट्री हो गई है. उनके आने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर एक्टर को खूब ट्रोल कर रहे हैं, जिसपर अब फाइनली उनका रिएक्शन सामने आया है.
By Sheetal Choubey | April 25, 2025 9:02 AM
CID: सोनी टीवी के आइकॉनिक शो ‘सीआईडी’ के दूसरे सीजन में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. कभी ACP प्रद्युम्न के किरदार में शिवाजी सातम की एग्जिट. तो कभी नए एसीपी के रूप में एक्टर पार्थ समथान की एंट्री. हालांकि, मेकर्स की यह स्ट्रेटेजी दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आ रही है और वह नए एसपी आयुष्मान के रोल में पार्थ को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं. जिसपर अब फाइनली पार्थ का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वह शो में शिवजी सातम की जगह नहीं लेने आए हैं, बल्कि वह खूब उनके बड़े फैन हैं.
‘ट्रोलिंग इतनी तेजी से…’
पार्थ समथान ने इंडिया फोरम के साथ खास बातचीत में कहा, ‘ईमानदारी से कहना चाहूंगा कि मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि ट्रोलिंग इतनी तेजी से होगी. मैं भी समझता हूं कि ये सब कहां से आ रहा है. मैं शिवाजी सर और मूल किरदारों का फैन रहा हूं. अगर मैं दर्शकों की जगह पर होता तो शायद किसी भी नए इंसान को इस तरह के किरदार में देखकर मैं भी ऐसा फील करता.’
‘मैं यहां उनकी जगह लेने नहीं आया…’
पार्थ समथान ने आगे कहा, ‘मैंने सीआईडी में एक अलग उद्देश्य के साथ शामिल होने आया हूं. ये कहानी के जरिए से पता चल जाएगा. मेरा शो में किरदार अलग इंसान के रूप में सामने आएगा. अभी आयुष्मान का दूसरे अधिकारियों के साथ रिश्ता नहीं है. ये तनाव खत्म नहीं होगा. शो में एक लीजेंड का किरदार अपनाना कभी आसान नहीं होता है. मैं यहां उनकी जगह लेने नहीं आया हूं. मैं विरासत का सम्मान करते हुए कुछ नया लेकर आया हूं.’
कहां देखें सीआईडी सीजन 2?
सोनी टीवी के इस सुपरहिट शो को आप टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव और नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं.