CID में एसीपी की मौत के बाद आने वाले ट्विस्ट पर पार्थ समथान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत सारा मनमुटाव…

CID: सोनी टीवी के कल्ट शो 'सीआईडी' से जल्द ही एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभा रहे एक्टर शिवाजी साटम बाहर होने वाले हैं. अब उनकी जगह टीवी एक्टर पार्थ समाथान लेंगे, जो शो में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाएंगे. अब उनके आने के बाद शो में क्या नए ट्विस्ट और टर्न्स होंगे, आइए बताते हैं.

By Sheetal Choubey | April 7, 2025 7:04 AM
an image

CID: पॉपुलर टीवी सीरियल ‘सीआईडी’ से एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभा रहे एक्टर शिवाजी साटम जल्द ही धारावाहिक से होने जा रहे हैं. शो में एक बम ब्लास्ट के बाद उनकी मौत हो जाएगी और इस तरह शिवाजी अपने 26 साल तक के इस कल्ट किरदार और शो को अलविदा कह देंगे.अब उनकी जगह सीआईडी में टीवी एक्टर पार्थ समाथान की एंट्री होगी, जो कि नए एसीपी का किरदार निभाएंगे. अब ऐसे में उनके आने से शो में क्या कुछ ट्विस्ट आने वाला है, इसपर खुद पार्थ ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि उनका कहानी में बाकी किरदारों के साथ कुछ खास तालमेल नहीं होगा.

एसीपी की मौत के बाद शो में क्या ट्विस्ट आएगा?

पार्थ समाथान ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि वह शो में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाएंगे. इसके बाद उन्होंने शो में आने वाले ट्विस्ट पर कहा, ‘शो में आगे एसीपी प्रद्युम्न की मौत हो जाएगी, शायद उनका मर्डर कर दिया जाएगा, और उनका केस सॉल्व करने के लिए एक नया एसीपी अपॉइंट किया जाएगा. ऐसा नहीं होगा कि हर कोई आते ही मेरे ऑर्डर्स मानना शुरू कर देगा, क्योंकि उन सभी के लिए मुझ जैसे यंग लड़के को अपना बॉस स्वीकार करना आसान नहीं होग. इसलिए बहुत सारा मनमुटाव और तनाव किरदारों के बीच देखने को मिलेगा.’

शो का हिस्सा बनने पर बोले पार्थ

पार्थ समाथान ने शो में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाने पर एक्ससाइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, ‘हम सोनी टीवी का यह शो देखते हुए ही बड़े हुए हैं. जब मैंने अपने परिवार के साथ यह बात डिसकस की तो उन्हें शुरू में लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं. लेकिन बाद में उन्हें मुझ पर बहुत फक्र महसूस हुआ. नई कहानी के साथ यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि इस तरह का कोलैबोरेशन करूंगा. मैंने पहले रोमांटिक शोज में काम किया है. यह (CID) थोड़ा थ्रिलर स्पेस है, और हर किसी को इसके बारे में अच्छी तरह पता है, इसलिए मुझे इसका हिस्सा बनने पर बहुत खुशी है.”

यह भी पढ़े: CID में ACP प्रद्युम्न की जर्नी खत्म होने पर शिवाजी साटम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने 22 साल तक…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version