Class of 83: एक ऐसी फिल्म जिसमें अंत तक नहीं समझ पायेंगे सही और गलत का खेल

इस फिल्म की कहानी एक पुलिस एकेडमी पर आधारित है, जहां दोस्ती, मजाक और बड़े मिशन साथ चलते हैं. लेकिन क्या सच में सभी अच्छे बनेंगे?

By Sahil Sharma | September 19, 2024 10:30 PM
an image

Class of 83: आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स  ने हमारी जिंदगी पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है. इतने सारे शो और मूवीज होते हैं कि हमें अक्सर समझ नहीं आता कि कौन सी चीज देखी जाए. लेकिन कभी-कभी हम अच्छे कंटेंट को मिस कर देते हैं. अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए एक मजेदार रिकमेंडेशन  लेकर आए हैं, ये फिल्म जो आपको दोस्ती, एक्शन और मिशन की एक जबरदस्त कहानी में खो जाने का मौका देगी.आइये जानते है वो पांच कारण जो इसे बनाते है मस्ट वॉच.

 1. पुलिस की ट्रेनिंग का सफर

इस कहानी में पुलिस एकेडमी के कुछ दोस्त हैं, जो ट्रेनिंग के दौरान बड़े मजेदार पल बिताते हैं. ये दोस्त किताबों से कम और असली जिंदगी से ज्यादा सीखना चाहते हैं. उनके दिन हंसी-मजाक और कुछ हटके करने में गुजरते हैं, लेकिन असली जिम्मेदारी तब आती है, जब उन्हें वर्दी पहनने का मौका मिलता है.

2. दोस्ती और मिशन का खेल

जब सब कुछ मजाक और मस्ती में चल रहा होता है, तो अचानक से कहानी में ट्विस्ट आता है. विजय सिंह नाम का एक पुलिस ऑफिसर इनकी लाइफ में एंट्री करता है, जो इन दोस्तों को एक मुश्किल मिशन के लिए तैयार करता है. यहां से इनकी जिंदगी बदलने लगती है. विजय का मिशन बेहद खतरनाक होता है, जिसमें शहर के सबसे खतरनाक गुंडे और अंडरवर्ल्ड शामिल होते हैं.

3. क्या सभी अच्छे पुलिस ऑफिसर बनेंगे?

इन दोस्तों के सामने दो रास्ते हैं – एक जिसमें ईमानदारी से पुलिस ऑफिसर बनना है और दूसरा जिसमें गलत रास्ते पर चलना. कहानी का असली सस्पेंस यहीं से शुरू होता है. क्या ये सभी दोस्त अच्छे पुलिस ऑफिसर बनेंगे या फिर कानून के खिलाफ जाएंगे? यही इस फिल्म की असली कहानी है.

4. विलेन की एंट्री और नया मोड़

कहानी में असली मजा तब आता है, जब इसमें खतरनाक विलेन की एंट्री होती है. ये विलेन ऐसा है जो पुलिस को भी अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता है. यहां पर विजय सिंह को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन क्या वो इस लड़ाई को जीत पाएंगे?

5. सच और झूठ का खेल

फिल्म के अंदर बहुत सारे मोड़ आते हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि कौन सही है और कौन गलत. हर किरदार की अपनी-अपनी मुश्किलें हैं, जिनसे वो लड़ रहे हैं. विजय और उसके दोस्तों के लिए ये सिर्फ एक मिशन नहीं बल्कि उनकी लाइफ की सबसे बड़ी परीक्षा है.

फिल्म में बॉबी देओल की एक्टिंग देख आप उनके फैन हो जायेंगे, फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.

Also read:अगर आपको स्त्री और मुंज्या जैसी फिल्में पसंद हैं, तो इस सीरीज का क्लाइमेक्स आपको हिला देगा

Also read:दिमाग को 50 हिस्सों में बांट देगी शो की इंट्रेस्टिंग थ्रिलर से भरी हुई स्टोरी

Also read:एक ऐसा शो जो आपने आज तक नहीं देखा होगा, कमाल की स्टोरी टेलिंग वाला ये शो आपको डराने के साथ-साथ बांध कर रखेगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version