Video : अथिया के प्यार में क्लीन बोल्ड राहुल आज शाम 4 बजे लेंगे रात फेरे

शादी का उत्सव खंडाला में सुनील के फार्महाउस पर शुरू हो चुका है.

By Raj Lakshmi | January 23, 2023 3:54 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल से शादी के बंधन में बंधने जा रही है. आज अथिया, राहुल की दुल्हनिया बनने जा रही है. शादी का उत्सव खंडाला में सुनील के फार्महाउस पर शुरू हो चुका है. रोहन श्रेष्ठ, क्रिकेटर वरुण आरोन, ऋतिक भसीन और गिप्पी ग्रेवाल संगीत समारोह में नजर आए. दोनों आज शाम 4 बजे अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी करेंगे.

सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, बल्कि राजनेताओं और कुछ टॉप बिजनेसमैन को भी इनवाइट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में दक्षिण भारतीय व्यंजन होंगे और परंपरा को बनाए रखते हुए मेहमानों को केले के पत्ते पर खाना परोसा जाएगा. . बता दें कि, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात साल 2019 में कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. कहा जाता है कि इस मुलाकात के बाद वो तुरंत दोस्त बन गये. सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी तस्वीरें पोस्ट करने के बाद उनके अफेयर की अफवाहें इंटरनेट पर वायरल होने लगी. अथिया ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम-ऑफिशियल जरूर बनाया था, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑन रिकॉर्ड स्वीकार नहीं किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version