Coronavirus के डर से कपिल शर्मा ने पहना मास्क, बोले- सावधानी में ही…

Coronavirus ने अब तक पूरी दुनिया में पैर पसार लिया है. भारत में भी अब तक कोरोना के 76 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसका डर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भी सता रहा है.

By Divya Keshri | March 13, 2020 8:19 AM
feature

मुंबई: कोरोना वायरस ने अब तक पूरी दुनिया में पैर पसार लिया है. भारत में भी अब तक कोरोना के 76 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसका डर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को भी सता रहा है. कपिल ने अपने टि्वटर पर कुछ तसवीर शेयर की है, जिसमें वह मास्क लगाये नजर आ रहे है.

इस तसवीर में कपिल ब्लैक आउटफिट में दिख रहे है. उन्होंने मास्क पहना हुआ है और प्लेन में बैठे हुए है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो में हाथ भी जोड़ा हुआ है. कैप्शन में कपिल ने लिखा, ‘सावधानी में ही सुरक्षा है.’

कपिल शर्मा की इस तसवीर पर को देख टीवी की मशहूर पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक ने भी कमेंट किया. उन्होंने कपिल शर्मा के अवतार को देख कहा, ‘बहुत हैंडसम लग रहा है.’ इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी कपिल शर्मा की इस पोस्ट को लेकर कमेंट किये हैं.

बता दें कि हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी खुद टॉम हैंक्स ने ट्वीट कर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version