Home Entertainment The Kapil Sharma Show : तो सुगंधा मिश्रा ने इस वजह से छोड़ा था कपिल शर्मा का शो, बताया- सुनील ग्रोवर के बाहर जाने के बाद…

The Kapil Sharma Show : तो सुगंधा मिश्रा ने इस वजह से छोड़ा था कपिल शर्मा का शो, बताया- सुनील ग्रोवर के बाहर जाने के बाद…

0
The Kapil Sharma Show : तो सुगंधा मिश्रा ने इस वजह से छोड़ा था कपिल शर्मा का शो, बताया- सुनील ग्रोवर के बाहर जाने के बाद…

Sugandha Mishra on her exit from The Kapil Sharma Show : कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ‘द कपिल शर्मा शो’ में कभी अहम भूमिका निभाती थी. जब उन्होंने कपिल शो छोड़ा तो फैंस को काफी हैरानी हुई थी. अब इस बारे में सुगंधा ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद के बाद से शो के फॉर्मेट में कई बदलाव हुआ. उन्होंने बताया कि, उनके लिए सबसे बड़ी हैरानी की बात यह थी कि उन्हें दोबारा नहीं बुलाया गया.

कोईमोई से बातचीत में सुगंधा मिश्रा ने बताया कि, कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद के बाद से सब कुछ बदल गया था. हमें लगा कि अब हमारा सफर यही ख़त्म हो जाएगा. सुनील ग्रोवर के शो छोड़कर जाने के बाद से शो का पूरा फॉर्मेट बदल गया और फिर नए सिरे से दोबारा से सब कुछ शुरू करना था.


सुगंधा से जब पूछा गया कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी की कोई प्लानिंग है. इस पर सुगंधा ने कहा कि कोई प्लानिंग नहीं हैं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि, लेकिन ऐसा कुछ नहीं सोचा है कि लाइफ में कभी नहीं जाएंगे. अगर लाइफ में कभी टाइम आया, सिचुएशन आई तो जाहिर तौर पर वापसी करूंगी.

Also Read: Jugni 2.0 : कनिका कपूर के नये सॉन्ग ‘जुगनी 2.0’ ने मचाया धूम, YouTube पर मिल रहे ताबड़तोड़ लाइक्स

गौरतलब है कि 2017 में एक फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद सुनील ने शो छोड़ दिया था. सुनील के जाने के बाद सुगंधा मिश्रा, चंदन प्रभाकर और असगर अली ने भी शो छोड़ दिया था. हालांकि, बाद में चंदन ने शो में वापसी कर ली.

सुगंधा इससे पहले 2016 के आसपास कॉमेडियन के रूप में ‘द कपिल शर्मा शो’ के कई एपिसोड में दिखाई दी थीं. उसके बाद वह सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ में नजर आईं. फिलहाल वह एक रियलिटी शो ‘तारे जमीन पर’ होस्ट कर रही है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version