Coolie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड पिल्म कुली, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर से होगी. फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ‘ए’ (केवल बड़ों के लिए) प्रमाणपत्र मिल गया है. यह निर्देशक लोकेश कनगराज की पहली वयस्क रेटिंग वाली फिल्म है.
कुली को मिला A सर्टिफिकेट
फिल्म के निर्माणकर्ता सन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के माध्यम से सर्टिफिकेशन अपडेट की घोषणा की. A (केवल वयस्कों के लिए) प्रमाणन का अर्थ है कि फिल्म में कुछ ऐसा है, जिसे सिर्फ 18 वर्ष के ही दर्शक देख सकते हैं. जिसमें तीव्र हिंसा या आपत्तिजनक भाषा शामिल हो सकती है. यह लोकेश कनगराज की पहली फिल्म है, जिसे A प्रमाणपत्र मिला है. उनकी पिछली फिल्मों, विक्रम और लियो को U/A सर्टिफिकेट जारी किया गया था.
पहले भी रजनीकांत की फिल्मों को मिला है A रेटिंग
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब रजनीकांत की किसी फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है. इससे पहले अभिनेता की रिलीज हुई पिछली फिल्में जैसे पुदुक्कविधाई (1982), रंगा (1982), और नान सिगप्पु मनिथन (1985) भी केवल वयस्कों के लिए ही रेटिंग प्राप्त कर चुकी थीं.
कुली के बारे में
कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स की ओर से निर्मित, कुली में नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी जैसे कई सितारे शामिल हैं. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर रिलीज होगी और अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत वॉर 2 से सीधी टक्कर लेगी.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सुंदर वीरा ने 17 साल तक शो का हिस्सा बने रहने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जेठालाल संग मेरा काफी…