Coolie Trailer Release Date: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगा रजनीकांत की फिल्म का ट्रेलर, आमिर खान के साथ दिखेगा धुंआधार एक्शन
Coolie Trailer Release Date: लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच फिल्म के ट्रेलर के रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है, जो दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.
By Shreya Sharma | July 29, 2025 4:18 PM
Coolie Trailer Release Date: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. दोनों की अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर अब रिलीज के लिए तैयार है और दर्शकों के बीच इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म का निर्देशन चर्चित डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने किया है, जो ‘कैथी’ और ‘विक्रम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जो दर्शकों के उत्साह को दोगुना करने के लिए काफी है.
फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, जहां चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ एक ग्रैंड इवेंट होने वाला है. इस प्री-रिलीज इवेंट में रजनीकांत लाइव स्पीच देंगे, जिसका फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म में रजनीकांत और आमिर खान करीब तीन दशक बाद स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इससे पहले दोनों को साल 1995 की फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ में साथ देखा गया था. ‘कुली’ में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को काफी रोमांचित करेगा.
बड़ी स्टारकास्ट और दमदार किरदार
फिल्म में रजनीकांत और आमिर खान के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहीर और सत्यराज जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. आमिर खान फिल्म में ‘दाहा’ नाम के किरदार में दिखेंगे, जो एकदम रफ एंड टफ अवतार होगा. हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया, जिसमें सभी मुख्य कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं. यह पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया और लोगों ने फिल्म को लेकर अपनी उम्मीदें और बढ़ा दी हैं.