Crime Thrillers On Netflix: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर दिन एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में बनती है, जिसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी काफी अच्छा रिव्यू मिला है. अगर आप भी ऑफिस या फिर कॉलेज से आने के बाद टाइमपास और एंटरटेनमेंट के लिए कुछ बेहतरीन मूवीज का मजा लेना चाहते हैं, तो आज हम आपके कुछ क्राइम थ्रिलर के नाम के बताएंगे, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं. इन फिल्मों की कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी और क्लाइमैक्स देख होश उड़ जाएंगे.
हसीन दिलरुबा
विनिल मैथ्यू के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक मैरिड कपल की कहानी को दिखाती है. जहां लड़की को अपने ही पति के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है. फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, हर्षवर्द्धन राणे, आदित्य श्रीवास्तव, शिवाजी साटम और यामिनी दास मेन लीड में नजर आ रहे हैं. क्राइम थ्रिलर 2021 में रिलीज हुई थी और अब ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
रात अकेली है
हनी त्रेहन के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पुलिसकर्मी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक ऐसा केस मिलता है, जहां एक नवविवाहित मकान मालिक की हत्या कर दी जाती है. मामला तब पेचीदा हो जाता है, जब परिवार में हर कोई गुप्त रहता है. इस मूवी में शिवानी रघुवंशी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, रिया शुक्ला, निशांत दहिया, श्वेता त्रिपाठी और पद्मावती राव मेन लीड के तौर पर नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
Also Read- OTT पर हर दिन चाहते हैं कुछ नया देखना, जियो सिनेमा पर इन शोज को न करें मिस, स्ट्रेस निकलेगा बाहर
गुमराह
वर्धन केतकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक युवक की रहस्यमय मौत के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें आदित्य रॉय कपूर, वेदिका पिंटो, मृणाल ठाकुर, कीया खन्ना, रोनित रॉय, चाहत विग और दीपक कालरा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
जाने जान
सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक अकेली मां को दिखाया गया है, जिसने अपने एक्स हसबैंड की हत्या कर दी थी. उसका पड़ोसी, जो उसका फैन भी है, अपराध को छिपाने में उसकी मदद करता है. इसमें जयदीप अहलावत, करीना कपूर, विजय वर्मा, नायशा खन्ना, लिन लैशराम, सौरभ सचदेवा और उदिति सिंह मेन लीड में हैं. यह फिल्म 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
हिट: फर्स्ट केस
इसमें रुहानी शर्मा, राजकुमार राव, नुवेक्षा, रोज खान, सान्या मल्होत्रा, शिल्पा शुक्ला, जतिन गोस्वामी और अखिल अय्यर स्टारर फिल्म हिट द फर्स्ट केस को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं. इसके दमदार ट्विस्ट और टर्न आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखेंगे. कहानी की बात करें तो ये एक पुलिस अधिकारी पर बेस्ड है. जिसे एक जटिल मामले की जांच करने के लिए कहा गया था, लेकिन पूरी जांच के दौरान उसका पास्ट उसे परेशान करता रहता है.
Entertainment Trending Videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में