Spirit Movie से बाहर होने पर पहली बार दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरा सच्चा होना…

Spirit Movie: दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'स्पिरिट' छोड़ने और संदीप रेड्डी वांगा के डर्टी पीआर गेम के आरोपों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. ऐसे में जानिए दीपिका ने क्या कुछ कहा है.

By Sheetal Choubey | May 28, 2025 12:45 PM
an image

Spirit Movie: प्रभास स्टारर ‘स्पिरिट’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. संदीप रेड्डी वांगा की ओर से निर्देशित इस मच अवेटेड फिल्म में पहले दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आने वाली थीं. लेकिन भारी शर्तों और फीस डिमांड के चलते दीपिका को फिल्म से हटाए जाने की खबरें सामने आईं. अब इस विषय पर दीपिका पादुकोण ने पहली बार खुलकर बात की है. उनका कहना है कि वह चीजों को संतुलित रखती हैं और वह जानती हैं कि वह ऑथेंटिक और सच्ची हैं. उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है, आइए बताते हैं.

दीपिका का संदीप रेड्डी वांगा को जवाब

दीपिका पादुकोण ने स्टॉकहोम में वोग अरेबिया को दिए एक इंटरव्यू में बिना किसी का नाम लिए अपनी सच्चाई और संतुलन की बात की. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि जो चीज मुझे संतुलित रखती है, वो है मेरा सच्चा होना, और ओथैंटिक होना. जब भी मैं किसी जटिल या मुश्किल हालातों में होती हूं, तो अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनती हूं. ना सिर्फ उस डिफिकल्ट मोमेंट में डिसिजन लेती हूं, बल्कि अंत तक उसी के साथ खड़ी भी रहती हूं. यही चीज मुझे शांति देती है. बस यही वो समय होता है जब मैं सबसे ज्यादा संतुलित महसूस करती हूं.”

वांगा का आरोप: “डर्टी पीआर गेम और स्क्रिप्ट लीक”

पिछले दिनों संदीप रेड्डी वांगा ने भी बिना नाम लिए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एक एक्ट्रेस ने स्क्रिप्ट लीक की और अपने डर्टी पीआर गेम से उनकी सालों की मेहनत पर पानी फेर दिया. हालांकि, काफी वक्त तक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण का नाम फिल्म के लिए जोरों पर था. यही वजह है कि संदीप रेड्डी वांगा की बातों के तार लोगों ने दीपिका से जोड़ने शुरू किए, जिसपर अब एक्ट्रेस ने भी बिना नाम लिए वार किया है.

फिल्म से हटने की वजह क्या रही?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये फीस मांगी थी और 8 घंटे की शूटिंग शिफ्ट की शर्त रखी थी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने प्रॉफिट में हिस्सा मांगा था और तेलुगु डायलॉग्स बोलने से इनकार किया था. ऐसे में ये शर्तें निर्देशक को मंजूर नहीं थीं और इसके बाद दीपिका इस प्रोजेक्ट से अलग हो गईं. अब तृप्ति डिमरी को दीपिका की जगह कास्ट किया गया है.

यह भी पढ़े: Housefull 5 में ट्विस्ट पर ट्विस्ट, हर थिएटर में दिखेंगे अलग-अलग किलर, क्लाइमेक्स भी होगा धांसू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version