Devara Part 2: जूनियर एनटीआर ने दी फिल्म के अगले पार्ट की जानकारी,जानिए आखिर क्या होगा फिल्म में खास

जूनियर एनटीआर की नई फिल्म देवरा 27 सितंबर को रिलीज हो रही है,फिल्म की शानदार कहानी और कास्ट है. दर्शक इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.जूनियर एनटीआर ने हाल ही में फिल्म के पार्ट 2 को लेके हिंट्स दिये है.

By Sahil Sharma | September 17, 2024 9:30 PM
an image

एनटीआर की अपकमिंग ब्लाकबस्टर देवरा की तैयारी

Devara Part 2: एनटीआर, जो कि एक बड़े नाम हैं फिल्म इंडस्ट्री में, अपनी नई फिल्म देवरा के साथ आ रहे हैं. यह फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है और इसे लेकर सभी में एक अलग ही उत्साह है. यह फिल्म दो पार्ट्स में बांटी गई है, जो इसकी कहानी को और भी दिलचस्प बनाती है. 

फिल्म की कहानी और रिलीज का डिसिशन

जब  जूनियर एनटीआर से पूछा गया कि उन्होंने फिल्म को दो पार्ट में क्यों बांटा, तो उन्होंने कहा कि जब शूटिंग शुरू हुई थी, तो उनका लक्ष्य एक ही फिल्म बनाने का था. लेकिन जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ी, उन्होंने देखा कि सभी कैरेक्टर्स की कहानी को सही तरीके से दिखाने के लिए दो पार्ट की जरूरत है.

शानदार कास्ट और मजबूत कहानी

फिल्म देवरा में कई पावरफुल कैरेक्टर्स हैं, जैसे कि सैफ अली खान, जो एक इंपोर्टेंट भूमिका निभा रहे हैं. जूनियर एनटीआर ने बताया कि फिल्म की कहानी जाह्नवी कपूर के किरदार पर भी जोर देती है, जो केवल एक गाने और डांस से कहीं ज्यादा है.

प्रमोशन का जोर और दर्शकों की एक्सपेक्टेशंस

फिल्म की रिलीज के साथ-साथ जूनियर एनटीआर और टीम इसका प्रचार भी कर रहे हैं. जैसे-जैसे रिलीज की तारीख करीब आ रही है, दर्शकों एक्सपेक्टेशंस की भी बढ़ती जा रही हैं. जूनियर एनटीआर का कहना है कि वह चाहते हैं कि दर्शक फिल्म का पूरा एक्सपीरियंस लें और इसका मजा लें.

देवरा 27 सितंबर को धमाल मचाने आ रही है

देवरा पार्ट 1 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में सैफ अली खान और जान्हवी कपूर का तेलुगू डेब्यू भी है. इसे तेलुगू के साथ-साथ हिंदी, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ में भी डब किया गया है.

Also read:रिलीज से पहले फिल्म के नाम इंटरनेशनल अचीवमेंट, ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी देवरा 

Also read:जूनियर एनटीआर ने 30 दिन पानी के अंदर शूटिंग की, फिल्म के स्टंट्स में है पानी का धांसू खेल

Also read:Devara Trailer: फिल्म के ट्रेलर में अपने भी मिस कर दी होंगी ये 5 हिडन डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version