Dhanashree Verma Net Worth: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने जोड़े को काउंसलिंग सेशन अटेंड करने के लिए कहा. जिसके बाद युजवेंद्र और धनश्री ने न्यायाधीश को बताया कि वे आपसी सहमति से तलाक मांग रहे हैं. उन्होंने कथित तौर पर कहा कि वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे.
धनश्री वर्मा की कुल संपत्ति क्या है?
युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ मूल रूप से एक दंत चिकित्सक थी. हालांकि डांस के प्रति वह काफी जुनूनी थी. इसलिए उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. जिसमें वीडियोज पोस्ट किया करती हैं. @DhanashreeVerma नाम के उनके यूट्यूब चैनल पर 2.79 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री की कुल संपत्ति लगभग 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (24 करोड़ रुपये) हैं. 28 वर्षीय स्टार यूट्यूब, ब्रांडों के साथ सहयोग और म्यूजिक वीडियो से पैसे कमाती है.
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की कैसे शुरू हुई लवस्टोरी
धनश्री और युजवेंद्र ने 22 दिसंबर, 2020 को गुड़गांव में ग्रैंड तरीके से शादी की. उनका प्यार कोविड-19 के दौरान शुरू हुआ. झलक दिखला जा 11 के एक इंटरव्यू में धनश्री ने अपने रिश्ते के बारे में बात की. सोशल मीडिया सेंसेशन ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान, कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे और निराश हो रहे थे. उस दौरान, युजी ने एक दिन फैसला किया कि वह डांस सीखना चाहता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे… उन्होंने मुझसे मेरा स्टूडेंट बनने के लिए संपर्क किया. धीरे-धीरे हम दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.”
धनाश्री वर्मा के बारे में
धनाश्री वर्मा का जन्म 27 सितंबर 1996 को दुबई में कपिल वर्मा और वर्षा वर्मा के घर हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ और तब से वे इसी शहर की होकर रह गई. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल से की. धनश्री ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय से मेडिकल की डिग्री प्राप्त की और बाद में मुंबई के विले पार्ले के मीठीबाई कॉलेज से आगे की पढ़ाई की.
यह भी पढ़ें- Dhanashree-Yuzvendra Divorce: युजवेंद्र चहल-धनश्री के तलाक पर लगी मुहर? फैमिली कोर्ट से निकलने के बाद इंस्टा स्टोरी पर लिख दी दिल की बात