मौत से पहले इस्कॉन मंदिर के दर्शन किए
बताया जा रहा है कि अपनी तबीयत बिगड़ने से पहले धीरज कुमार इस्कॉन मंदिर दर्शन करने गए थे. वहां से लौटने के बाद अचानक उनकी हालत बिगड़ी और फिर उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ा. परिवार ने उनकी हालत को लेकर पहले भी जानकारी दी थी कि वो गंभीर हैं और लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. लेकिन अब उनके निधन की खबर ने इंडस्ट्री को गहरे दुख में डाल दिया है.
कई हिट फिल्मों में किया था अभिनय
धीरज कुमार ने एक्टिंग की दुनिया में 1970 के दशक में कदम रखा था और ‘दीदार’, ‘रातों का राजा’, ‘बहारों फूल बरसाओ’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘शराफत छोड़ दी मैंने’, ‘सर्गम’, ‘क्रांति’ और ‘मान भरों सजना’ जैसी कई हिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए थे. सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं, बल्कि पंजाबी सिनेमा में भी अपनी खास पहचान बनाई थी. उन्होंने करीब 21 पंजाबी फिल्मों में काम किया जिनमें ‘सज्जन सिंह रंगरूट’, ‘इक संधू हुंदा सी’, ‘वॉर्निंग 2’ और ‘माझैल’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
डायरेक्टर और निर्माता के रूप में भी पहचान हासिल की
एक्टर के साथ-साथ धीरज कुमार ने डायरेक्शन में भी अपनी काबिलियत साबित की. उन्होंने बच्चों के लिए बनी जादुई फिल्म ‘आबरा का डाबरा’ और रहस्य से भरी फिल्म ‘काशी: इन सर्च ऑफ गंगा’ डायरेक्ट की थी. इसके अलावा धीरज कुमार ने निर्माता के रूप में भी काम किया. उन्होंने ‘क्रिएटिव आई लिमिटेड’ नाम से कंपनी बनाई और 30 से ज्यादा टीवी सीरियल्स बनाए, जिनमें ‘ॐ नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘संस्कार’, ‘धूप-छांव’, ‘आदालत’ और ‘सिंहासन बत्तीसी’ जैसे कई शोज शामिल थे. ये शो दूरदर्शन और दूसरे चैनलों पर काफी पॉपुलर हुए थे.
ये भी पढ़ें: Rahul Fazilpuria: सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमलावरों ने की 2-3 फायरिंग, बाल-बाल बच गई जान
ये भी पढ़ें: Raju Kalakar: पत्नी के छोड़ने के बाद दुख में थे राजू कलाकार, ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाने ने सोशल मीडिया पर बना दिया स्टार