Fact Check: क्या आयशा ने धर्म बदलकर की है अदनान शेख से शादी, हुआ बड़ा खुलासा

Fact Check: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अदनान शेख ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड आएशा शेख संग निकाह की है. लेकिन अब अदनान की बहन ने दावा किया है कि आयशा ने धर्म बदलकर अदनान से शादी की है. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स..

By Shweta Pandey | October 2, 2024 5:39 PM
an image

Fact Check: अदनान शेक अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अदनान शेख ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से निकाह किया है जो काफी ट्रेंड में बना हुआ है. अदनान की पत्नी आयशा का चेहरा अभी तक किसी ने नहीं देखा है. लेकिन अब अदनान की बहन इफत शेख ने अपने हिजाबन नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अदनान की पत्नी आयशा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

अदनान की पत्नी का असली नाम क्या है?

अदनान की बहन इफत शेख ने इंस्ट्राग्राम पर बताया है कि अदनान की पत्नी आयशा का असली नाम रिद्धि जाधव है. रिद्धि ने अदनान से शादी के लिए अपना धर्म परिवर्तन किया और फिर वो रिद्धि से आयशा बनीं. लेकिन रिद्धि के घरवालों ने अदनान के साथ इस रिश्ता को बिलकुल भी मंजूर नही किया है और रिद्धि को घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद से पिछले एक साल से रिद्धि अदनान के साथ ही रहती आ रही है.

रिद्धि और अदनान की पहले ही हो चुकी है शादी

अदनान की बहन इफत शेख और कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से यह पता लगा है कि अदनाम और आयशा की शादी साल 2023 में ही हो चुकी थी. यहीं नहीं शादी के बाद दोनों आयशा का जन्मदिन मनाने दुबई भी गए थे. हालांकि रिद्धि और अपनी शादी को लेकर अदनाम ने मीडिया के सामाने कोई भी बात नहीं बतायी है. बता दें कि अदनान की बहन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जहां पर उन्होंने आरोप लगाया कि भाई अदनान ने उनके साथ मारपीट की है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की मुनमुन दत्ता को इस तरह मिला ‘बबीता जी का रोल’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version