क्या वॉकर ब्लैंको ने Ananya Panday संग अपने रिलेशनशिप को किया ऑफिशियल, बर्थडे पोस्ट में लिखा, आई लव यू
Ananya Panday: अनन्या पांडे आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. अब एक्ट्रेस के स्पेशल डे पर उनके रूमर्स बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने एक खूबसूरत पोस्ट किया है. इसके साथ ही अपने प्यार का इजहार भी किया.
By Ashish Lata | October 30, 2024 10:12 AM
Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. धीरे-धीरे वह फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली सितारों में से एक बन रही है. उन्होंने 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वो लाइगर, गहराइयां, खो गए हम कहां और सीटीआरएल जैसी फिल्मों में दिखाई दी. कॉल मी बे में अनन्या की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था. आज एक्ट्रेस अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. इसी बीच उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने क्यूट बर्थडे विश किया.
क्या अनन्या पांडे वॉकर ब्लैंको को कर रही हैं डेट?
इसी साल खबरें आई कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का ब्रेकअप हो गया है. दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी किया. इसी बीच खबरें आई कि एक्ट्रेस चुपके से अब वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं. हालांकि स्टार्स ने अभी तक इसपर कुछ भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. आज अनन्या पांडे के जन्मदिन पर वॉकर ने एक पोस्ट किया. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों उन्होंने एक्ट्रेस संग अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है.
वॉकर ब्लैंको ने अनन्या को इस अंदाज में बर्थडे किया विश
वॉकर ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर अनन्या पांडे की एक प्यारी तस्वीर शेयर की. जिसके बाद उन्हें क्यूट सा बर्थडे विश भी किया. उन्होंने लिखा, ‘बहुत स्पेशल, आई लव यू एनी’. इस पोस्ट से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वॉकर ने अनन्या पांडे संग अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, ”क्या अनन्या अब आदित्य के बाद इसे डेट कर रही हैं.. मुझे यकीन नहीं हो रहा है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अनन्या फिल्मों पर ध्यान दो… डेटिंग पर नहीं.”
कौन है वॉकर ब्लैंको
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या और मॉडल वॉकर ब्लैंको अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक-दूसरे से मिले थे. वहीं से वे अच्छे दोस्त बन गए हैं और अब एक-दूसरे के साथ अच्छा समय भी बिता रहे हैं. हालांकि अनन्या ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. वॉकर ब्लैंको एक मॉडल हैं, जो अब जामनगर में अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट वंतारा के लिए काम कर रहे हैं.
किन फिल्मों में नजर आएंगी अनन्या पांडे
फिल्मों की बात करें तो अनन्या पांडे अगली बार शंकरा में नजर आने वाली हैं. इसमें अक्षय कुमार और आर माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म सी शकरन नायर केस पर आधारित है. यह करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स की ओर से समर्थित है. इसके अलावा, अनन्या पांडे की कॉल मी बे का दूसरा सीजन भी आने वाला है.