Did You Know: सिद्धांत चतुर्वेदी, जो अपनी दमदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं, जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘युद्धरा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सिद्धांत के साथ राघव जुयाल और मालविका मोहनन मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे. राघव जुयाल फिल्म में विलन के किरदार में होंगे.
गली बॉय से पहले ब्रह्मास्त्र का ऑफर
हाल ही में ‘युद्धरा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों में खासा उत्साह पैदा कर दिया. इस फिल्म में सस्पेंस और एक्शन की भरमार होगी, और इसका नया गाना ‘हट जा बाजू’ हाल ही में रिलीज हुआ.ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि सिद्धांत और राघव के बीच जबरदस्त टक्कर होगी.सिद्धांत चतुर्वेदी ने जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, और इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘गली बॉय’ से पहले उन्हें अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ऑफर मिला था?
पिता ने क्यों किया मना?
हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने खुलासा किया कि ‘गली बॉय’ से पहले उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ का ऑफर मिला था. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि “हमारी बातचीत शुरुआती स्टेज में थी. उस वक्त मैं कुछ खास नहीं था, मैं कौन होता हूं धर्मा और ‘ब्रह्मास्त्र’ को मना करने वाला?”
सिद्धांत ने आगे बताया कि जब उन्होंने इस बारे में अपने पिता से बात की, तो उनके पिता को लगा कि फिल्म में उनके लिए सिर्फ एक्शन सीक्वेंस हैं. सिद्धांत ने कहा, “मेरे पिता ने कहा कि मैं इससे बेहतर कर सकता हूं. जब मैंने उन्हें बताया कि फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार हैं, तो उन्होंने पूछा, ‘फिर तुझे कौन देखेगा?'”
पिता में दी थी ये सलाह
सिद्धांत के पिता ने उन्हें समझाया कि बिना स्क्रिप्ट के या ऑडिशन दिए बिना किसी फिल्म को चुनना सही नहीं है. उन्होंने कहा, मेरे पिता ने मुझे कहा कि अपनी किस्मत मत बेचो. अगर तुम्हें नहीं पता कि फिल्म में तुम्हारा रोल क्या है, तो उसे करने का कोई मतलब नहीं है.
सिद्धांत ने अपने पिता की सलाह मानी और ‘ब्रह्मास्त्र’ छोड़ दी. और इसके बाद उन्हें ‘गली बॉय’ में काम करने का मौका मिला, जिसने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
‘युद्धरा’ में सिद्धांत की दमदार वापसी
अब सिद्धांत चतुर्वेदी ‘युद्धरा’ में लीड की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में राघव जुयाल और मालविका मोहनन भीइंपोर्टेंट रोल्स भूमिकाओं में हैं. युद्धरा का ट्रेलर और गाने दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं. ट्रेलर में सिद्धांत और राघव की टक्कर देखने लायक होगी, और फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है.
Also read:क्या राघव का विलन अवतार सिद्धांत पर पड़ेगा भारी, ट्रेलर 2 में दिखा दमदार एक्शन अवतार
Also read:किल के बाद दोबारा विलन के रोल में नजर आयेंगे राघव एक्शन होगा 1 लेवल ज्यादा
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में