दीपिका कक्कड़ का हुआ था मिसकैरेज, एक्ट्रेस की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर शोएब बोले- हर कदम सोच समझकर…

दीपिका कक्कड़ ने पिछले हफ्ते अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए थे. अब शोएब इब्राहिम ने खुलासा है कि पिछले साल दीपिका प्रेग्नेंट थी, हालांकि कुछ हफ्ते बाद ही उनका मिसकैरेज हो गया था.

By Ashish Lata | January 23, 2023 12:44 PM
an image

टीवी की पॉपुलर बहू दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. इस न्यूज ने इंटरनेट पर तूफान ला दी. सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी एक्ट्रेस को बधाई दे रहे थे. शोएब ने भी अपने ब्लॉग में दीपिका की प्रेग्नेंसी से बारे में खुलकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि दीपिका पिछले साल की शुरुआत में भी प्रेग्नेंट हुई थी, हालांकि कुछ हफ्ते बाद ही उनका मिसकैरेज हो गया. उस दुख की घड़ी में अम्मी टूट गई थी. इसलिए इस बार हमने तीन महीने पूरे होने के बाद सभी के साथ ये न्यूज शेयर की है.

शोएब ने दीपिका के मां बनने पर की बात

अब शोएब ने अपने ब्लॉग में बात करते हुए कहा कि दीपिका को पिछले साल फरवरी में प्रेग्नेंसी के छठे हफ्ते में मिसकैरेज हो गया था. यही कारण हैं कि इस बार फैंस के बार-बार पूछने पर भी मैंने तीन महीने पूरे होने दिए, तब जाकर प्रेग्नेंसी अनाउंस की, मुझे यकीन है कि आप सभी इसे समझेंगे. सिर्फ हम ही नहीं, कई लोग इससे गुजरते हैं.


दीपिका ने शोएब को ऐसे दी खुशखबरी

जब शोएब से ये पूछा गया कि दीपिका ने उन्हें कब ये खुशखबरी दी थी, जिसपर उन्होंने कहा कि ”जब वह चांदीवली में शूटिंग कर रहे थे, तो दीपिका ने एक फोटो भेजा और कहा कि शोएब देखो, वो उनका प्रेग्नेंसी किट था, जिसमें दो लाइन थे, ये मेरी जिंदगी का सबसे प्यार दिन था. हालांकि मैंने उन्हें ज्यादा खुश होने के लिए मना किया, क्योंकि एक बार हम अपना बच्चा खो चुके हैं. मैंने 15-20 दिन बाद अपनी मां को बताया. दीपिका ने आगे कहा, ‘हम खुश तो थे, लेकिन इतने डरे हुए थे कि उस पल को सेलिब्रेट करने में भी थोड़ी झिझक थी. मुझे इस बात का प्रबल आभास था कि इस बार ऐसा ही होगा. हम इस बार बहुत सावधान थे.



दीपिका-शोएब ने शेयर की थी फोटो

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें दोनों मम्मी-पापा वाली टोपी पहने हुए थे. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, “इस खबर को आप सभी के साथ आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे दिलों के साथ साझा करना हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत चरण है … हां हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं! ! जल्द ही माता-पिता बनेंगे. #alhamdulillah आपकी सारी दुआएं और प्यार की जरूरत है #shoaika #parentstobe #allahkashukar.” बता दें कि दीपिका और शोएब ससुराल सिमर का के सेट पर मिले थे. साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version