Dipika Kakar पर पति शोएब ने जमकर लुटाया प्यार, अस्पताल से शेयर की रोमांटिक फोटो, फैंस बोले- बेबी कहां…

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ बीते 21 जून को एक बेटे के माता-पिता बने हैं. हालांकि प्रीमैच्‍योर होने के कारण बेबी अभी अस्पताल में ही है. अब शोएब ने अस्पताल से न्यू मॉम के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

By Ashish Lata | June 27, 2023 9:22 PM
an image

टीवी के फेमस एक्टर शोएब इब्राहिम, ने हाल ही में पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. स्टार्स को बेटे का आशीर्वाद मिला है. हालांकि बेबी अभी प्रीमैच्‍योर है, जिसकी वजह से उन्हें एनआईसीयू में रखा गया है. बीते दिनों शोएब ने यूट्यूब ब्लॉग के जरिये फैंस को कई अपडेट शेयर किये हैं. जिसमें बताया कि “दिन-ब-दिन थोड़ा सा सुधार दिख रहा है हमें, डॉक्टरों को पूरा भरोसा है कि बहुत जल्दी वो ठीक हो जाएगा.

शोएब ने दीपिका संग शेयर की रोमांटिक फोटो

अब शोएब ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह दीपिका कक्कड़ पर जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. तसवीर में एक्ट्रेस अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई थीं और शोएब उनके बगल में बैठे थे. आंखें बंद होने पर भी दोनों एक-दूसरे के सामने थे. इस क्यूट सी पिक्चर के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “21-06-2023 (लाल दिल इमोजी) और यहां से मम्मी-पापा बनने की जर्नी शुरू होती है… #अल्हम्दुलिल्लाह.”


एकदम ठीक है शोएब और दीपिका का बेबी

शोएब और दीपिका ने बीते दिनों अपने बेटे को लेकर कई सारी बातें की. उन्होंने कहा कि बेबी बिल्कुल ठीक है, बस उन्हें जल्दी थी हमारे पास आने की और वो आ गये. उन्होंने कहा, “अभी चीज़ बहुत ही सामान्य है, बहुत ही बेहतर है, लेकिन वो पूरी तरह से ठीक नहीं है. उनको कुछ दिन और अभी एनआईसीयू में रखा जाएगा. एक्टर ने कहा कि सी-सेक्शन की वजह से दीपिका कक्कड़ को अभी भी थोड़ा दर्द है, लेकिन वह ठीक हो रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके और दीपिका के अलावा उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति फिलहाल बेबी से नहीं मिला है.

Also Read: Shoaib Ibrahim ने बेटे के नाम का किया खुलासा, बताया कब दीपिका कक्कड़ और छोटू बेबी को ले जाएंगे घर, VIDEO
बच्चे का नाम रखा शोएब और दीपिका ने

नए माता-पिता ने यह भी साझा किया कि उन्होंने बच्चे का नाम तय कर लिया है, जिसका वे जल्द ही खुलासा करेंगे. शोएब ने कहा, “हमने पहले ही बच्चे का नाम तय कर लिया था. जब हम बात करते हैं, तो वह नाम सामने आ ही जाता है. जल्द ही वह समय आएगा जब हम उसका नाम बताएंगे.” बता दें कि शोएब और दीपिका को 21 जून को बेटे का आशीर्वाद मिला. एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह, आज 21 जून 2023 की सुबह हमे बेटा हुआ है… यह समय से पहले हुई डिलीवरी है, चिंता की कोई बात नहीं है. हमें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version