Dipika Kakar और शोएब इब्राहिम ने बेटे रुहान की फर्स्ट फोटो की शेयर, बेबी के नन्हे हाथों को थामे दिखी एक्ट्रेस

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बीते 21 जून को बेटे रुहान का स्वागत किया था. आज न्यू बोर्न बेबी की फर्स्ट मंथ बर्थडे है. ऐसे में इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल ने अपने बच्चे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.

By Ashish Lata | July 22, 2023 1:57 PM
an image

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम मनोरंजन जगत के जाने-माने अभिनेता हैं और उनकी बड़ी संख्या में फैन-फॉलोइंग हैं, जो उन्हें पसंद करते हैं और उनके ब्लॉग्स का इंतजार करते हैं. कपल इन-दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 21 जून को, स्टार्स के घर किलकारियां गूंजी. दोनों ने शादी के 5 साल बाद अपने पहले बेटे रुहान का स्वागत किया. हालांकि प्रीमैच्‍योर डिलीवरी की वजह से बेबी कुछ दिनों तक एनआईसीयू में था. हालांकि अब वह घर आ गया है और इब्राहिम फैमिली न्यू बोर्न का काफी ख्याल रख रहे हैं. अब रूहान के जन्म को एक महीना पूरा हो गया है. ऐसे में कपल ने बेबी की पहली झलक फैंस संग शेयर की.

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बेटे की पहली तसवीर की शेयर

दरअसल 21 जुलाई को दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे की फर्स्ट मंथ बर्थडे थी. ऐसे में इस अवसर को खास बनाने के लिए कपल ने बेटे रुहान की पहली तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की. नये फोटो में माता-पिता को बच्चे को पास में देखा जा सकता है. शोएब ने जहां रुहान को गोदी में लिया हुआ है. वहीं दीपिका बेटे को प्यार से निहारते हुए देखी जा सकती है. वह बेटे के नन्हे हाथों को पकड़कर उसे चूमती हुई दिख रही है. फोटो में रुहान का चेहरा तो नहीं दिख रहा था, लेकिन उनके छोटे-छोटे हाथ नजर आ रहे थे.

दीपिका और शोएब की पोस्ट पर फैंस कर रहे कमेंट

दीपिका और शोएब ने इंस्टाग्राम पर सभी फैंस को धन्यवाद देते हुए संयुक्त पोस्ट में लिखा, “रुहान, उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए धन्यवाद #amonthalready #blessed #alhumdullilah.” उन्हें जवाब देते हुए अभिनेत्री गौहर खान ने टिप्पणी की, “आशीर्वाद.” कपल की फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”आपके सारे ब्लॉग्स रोज देखता हूं… प्लीज जैसे नाम रिवील किया, वैसे ही बेबी का जल्दी से चेहरा भी दिखा दो”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”दीपिका जी के बाल देख कर लग रहा है सच में, मम्मा बन गई, बच्चे के साथ कुछ होश नहीं रहता, बालों की ना ही कंघी चीज की, इसे मां बहुत बहुत मुबारक कहा जाता है.”

शोएब इब्राहिम ने बेबी के जन्म पर फैंस को ऐसा किया था अनाउंस

अपने पहले बच्चे के जन्म की घोषणा करते हुए, शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा था, “अल्हम्दुलिल्लाह आज 21 जून 2023 की सुबह हमें एक बच्चे का जन्म हुआ है. यह समय से पहले हुआ डिलीवरी हुई है, चिंता की कोई बात नहीं है. हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखें.” हालांकि, उनका बच्चा समय से पहले पैदा हुआ बच्चा था और इसलिए उसके जन्म के बाद उसे निगरानी में रखा गया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, दीपिका और शोएब मुंबई में अपने नवजात बच्चे के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे. उन्होंने हॉस्पिटल के बाहर पैपराजी को पोज दिया और शोएब ने बच्चे को अपनी गोद में उठाया हुआ था.

दीपिका ने रखा है बेटे का नाम

बाद में, यूट्यूब पर अपने ब्लॉग में, शोएब ने कहा कि उन्होंने और दीपिका ने अपने बेटे का नाम ‘रुहान शोएब इब्राहिम’ रखा है. रूहान नाम का मतलब दयालु और आध्यात्मिक होता है. शोएब ने कहा कि दीपिका के गर्भवती होने के एक या दो महीने बाद ही उन्होंने नाम तय कर लिया था. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी होगी तो उन्होंने नाम भी सोच लिया था. अपने विशेष नाम के खुलासे के दौरान, शोएब ने कहा, “मैडम (दीपिका) को यह नाम रुहान पसंद आया. उनका नाम दीपिका ने चुना था. हमें वास्तव में यह नाम बहुत पसंद आया और हम इसके बारे में निश्चित थे.”

Also Read: Dipika Kakar: बेटे रुहान की वजह से पूरी रात दीपिका कक्कड़ की हो रही लेफ्ट-राइट, बोली- तालमेल बिठाने की कोशिश..

कपल कब दिखाएंगे बेटे का चेहरा

कपल ने कहा कि बड़े लोगों की बातों को सुनकर हम अभी बेबी का चेहरा नहीं दिखाएंगे. जब सब ठीक हो जाएगा, तो जरूर हम भी बेबी को आपलोग के सामने लेकर आएंगे. बता दें कि दीपिका ने 2018 में अपने ससुराल सिमर का के सह-कलाकार शोएब से शादी की. शादी से पहले उन्होंने कुछ साल तक डेट किया. ये दोनों नच बलिए 8 में भी नजर आए थे. दीपिका बिग बॉस 12 की विनर रह चुकी हैं. दोनों को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उनके यूट्यूब ब्लॉग्स पर मिलियंस व्यूज जाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version