Home Badi Khabar Bigg Boss 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने कुछ इस तरह मनाई दीवाली, फैंस बोले याद पिया की आने लगी . . .

Bigg Boss 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने कुछ इस तरह मनाई दीवाली, फैंस बोले याद पिया की आने लगी . . .

0
Bigg Boss 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने कुछ इस तरह मनाई दीवाली, फैंस बोले याद पिया की आने लगी . . .

पिछले दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य ने शो में ही अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के जन्मदिन पर उनको प्रपोज किया एवं उनके बारे में बातें भी कि. इसके बाद से लोग अभिनेत्री दिशा परमार को इंटरनेट पर सर्च करने लगे. दिशा ने पिछले दिनों अपने जन्मदिन के मौके पर भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर दिशा की तस्वीरें और वीडिये काफी वायरल हो रहे हैं. अब दिशा ने दीवाली के अवसर पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

दिशा परमार की तस्वीरों को देख लगता है कि अदाकारा राहुल वैद्य को खासा मिस कर रही हैं. दिशा परमार का घर दीवाली के मौके पर रोशनी से जगमगा रहा था. दिशा परमार की इस तस्वीर को देख लगता है कि इस मौके पर वो राहुल वैद्य को मिस कर रही हैं. फैंस उनकी तस्वीरों को देखकर रिएक्ट और कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है याद पिया की आने लगी . . .

ऐसे शुरू हुई दिशा और राहुल की लव स्टोरी

आपको बता राहुल वैद्य और दिशा परमार एक साथ म्यूजिक वीडियो ‘याद तेरी’ में भी काम किया है. गाने में राहुल वैद्य और दिशा परमार की केमिस्ट्री बहुत पसंद की गई थी.

बिग बॉस 14 के कारण चर्चा में आ गए हैं राहुल वैद्य

बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के रुप में राहुल इन दिनों काफी चर्चा में हैं. राहुल को लोग इंटरटेनर मान रहे हैं और ये भी साबित हो गया है कि वो शो में लंबे वक्त तक टिकने वाले हैं. वो गायक तो हैं ही साथ ही लोगों की मिमिक्री करके भी सबका मनोरंजन करते हैं. शो में राहुल अपनी लव स्टोरी के बारे में चर्चा करने वाले हैं, और अपनी एवं दिशा की पहली मुलाकात के बारे में भी बताएंगे. इसके अलावा वो दिशा को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज भी करने वाले हैं.

अर्शी खान चाहती हैं शो में एंट्री

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी अर्शी खान बिग बॉस 14 में इंट्री पाना चाहती है. मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार अर्शी खान कहती हैं कि “अगर बिग बॉस के निर्माता मुझे बुलाते हैं, तो मैं शो में फिर से जाना पसंद करूंगी और शो को अच्छा कंटेट दूंगी जो मैंने 2017 में दिया था. मैं गेम को पूरी तरह से पलट दूंगी.मैंने शो देखा और मैंने देखा है कि सुपर सीनियर्स ने बहुत सारे मौके छोड़े हैं जब वो शो को और मनोरंजक बना सकते थे. जब निक्की तम्बोली ने अपने नाखूनों के बारे में झगड़ा किया, तो मुझे लगा कि मैं अंदर हूं. ”

Posted By: Shaurya Punj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version