दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर रुबीना दिलैक तक, ये 5 एक्ट्रेसेस अपने पति से कमाती है ज्यादा, देखें लिस्ट

दिव्यांका त्रिपाठी एक लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं. वो अपने पति से ज्यादा कमाती है. इसके अलावा ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जो अपने पति से ज्यादा कमाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2022 3:57 PM
an image

टीवी की दुनिया में ऐसी कई एक्ट्रेस है, जो अपने पति से ज्यादा लोकप्रिय है. इन एक्ट्रेस की कमाई भी उनके पति से ज्यादा है. इस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर भारती सिंह, अनीता हसनंदानी का नाम शामिल हैं. दिव्यांका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.

दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की दुनिया का एक जाना- पहचाना नाम हैं. एक्ट्रेस कई सीरियल्स में काम कर चुकी है, जिसमें बनू मैं तेरी दुल्हन और ये है मोहब्बतें शामिल है. पिछले साल वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी है. दिव्यांका ने विवेक दहिया से शादी की है और वो भी एक्टर है. एबीपी लाइव के अनुसार, वो प्रति एपिसोड लगभग 80,000-1 लाख रुपये कमाती है.

अनीता हसनंदानी

ये है मोहब्बतें और नागिन स्टार अनीता हसनंदानी ने रोहित रेड्डी साथ शादी की हैं. दोनों का एक बहुत प्यारा बेटा भी है. अनीता कई शोज में काम कर चुकी है और उनके चाहने वालों लाखों है. रिपोर्ट्स की मुताबिक, एक एपिसोड के लिए 50,000 रुपये से ज्यादा लेती है.

Also Read: संजय दत्त, फरदीन खान से लेकर हनी सिंह तक, नशे ने बर्बाद की इन सेलेब्स की जिंदगी, करियर पर डाला बुरा असर

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की शादी को चार साल हो गए है और उनके बीच प्यार देखते बनता है. लोकमत टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो, एक्ट्रेस प्रति एपिसोड लगभग 70,000 रुपये फीस लेती है.

भारती सिंह

भारती सिंह को कॉमेडी क्वीन के नाम से जाना जाता है. भारती ने हर्ष लिम्बाचिया से शादी की है और उनके बेटे का नाम लक्ष्य है. दोनों पति- पत्नी इन दिनों कई रियलिटी शोज को होस्ट करते दिखते है. एबीपी लाइव के अनुसार, भारती अपने पति से कई गुणा ज्यादा कमाई करती है.

रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक सलमान खान के शो बिग बॉस 14 की विनर रह चुकी है. रुबीना छोटी बहू, पुनर्विवाह, शक्ति अस्तित्व के एहसास जैसे शो में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस ने अभिनव शुक्ला संग शादी की है जो एक एक्टर है. लेकिन वो अपने पति से ज्यादा पॉपुलर है. लोकमत टाइम्स के मुताबिक, एक्ट्रेस प्रति एपिसोड लगभग 18-20 लाख रुपये लेती है. इन दिनों वो खतरों के खिलाड़ी में भाग ले रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version