‘शो में दुपट्टा क्यों नहीं पहनतीं?’ यूजर के इस अजीब सवाल पर दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया जबरदस्त जवाब, ट्वीट हो रहा वायरल

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) टीवी दुनिया की जानी-पहचानी अदाकारा हैं. दिव्यांका इन दिनों रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन की शूटिंग केपटाउन में कर रही हैं. एक्ट्रेस वहां से लगातार अपनी स्टाइलिश और खूबसूरत तसवीरें फैंस के साथ शेयर कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया कि दिव्यांका चुप नहीं बैठ पाई. उन्होंने अपने रिप्लाई से यूजर की बोलती बंद कर दी. एक्ट्रेस का ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2021 2:15 PM
an image

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) टीवी दुनिया की जानी-पहचानी अदाकारा हैं. दिव्यांका इन दिनों रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 11वें सीजन की शूटिंग केपटाउन में कर रही हैं. एक्ट्रेस वहां से लगातार अपनी स्टाइलिश और खूबसूरत तसवीरें फैंस के साथ शेयर कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया कि दिव्यांका चुप नहीं बैठ पाई. उन्होंने अपने रिप्लाई से यूजर की बोलती बंद कर दी. एक्ट्रेस का ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

दिव्यांका त्रिपाठी ‘क्राइम पेट्रोल’ को होस्ट करती थी और वो कुछ एपिसोड्स में बिना दुपट्टे वाले सूट पहने हुए दिखी थी. इसे लेकर ही ट्विटर पर एक यूजर ने उसे बेकार का सवाल पूछ लिया, जिसका एक्ट्रेस ने उसे करारा जवाब दिया. यूजर ने लिखा, क्राइम पेट्रोल शो में आप दुपट्टा क्यों नहीं पहनती हैं?’

इसके जवाब में दिव्यांका त्रिपाठी ने यूजर को ऐसा रिप्लाई दिया कि वो इसे जिंदगी भर अपने याद रखेगा. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘ताकि आप जैसे बिन दुपट्टे की लड़कियों को भी इज्जत से देखने की आदत डालें. कृपया खुद की और अपने आस-पास की लड़कों की नियत सुधारें, ना कि औरत जात के पहनावे का बीड़ा उठाये. मेरा शरीर, मेरी आबरू, मेरी मर्जी. आपकी शराफत आपकी मर्जी.’

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम करण मेहरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी निशा ने लगाए मारपीट के आरोप

एक्ट्रेस का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने उनके जवाब की सराहना की. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अरे मैडम जी घनश्याम जी की आपने बैंड बजा दी सीधा उनकी नियत पर सवाल उठा दिया. क्या मालूम वो आपके फैन हो, आप उनको दुपट्टे में अच्छी लगती हो.’

एक्ट्रेस इस पर लिखती है, ‘जी संभव है! यदि वह फैन हैं तो उस प्रेम को सलाम, पर महिलाओं के परिधान पर सवाल करना अब पुरातन काल की बात हो गई है. हम अभिनय, विज्ञान, राजनीति, इतिहास, भूगोल कई विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. उस मुकाबले दुपट्टा अत्यंत तुच्छ विषय है.’ दिव्यांका त्रिपाठी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version