Elvish Yadav Birthday: एल्विश यादव के असली नाम के पीछे उनके बड़े भाई का क्या है कनेक्शन, जानें सबकुछ
Elvish Yadav Birthday: सिस्टम शब्द से मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का आज जन्मदिन है. एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता के रूप के जाने जाते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 1.55 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.
By Sheetal Choubey | September 14, 2024 7:07 AM
Elvish Yadav Birthday: राव साहब, सिस्टम, पागल सी… ये शब्द सुनकर आपके दिमाग में बस एक ही शक्सियत की तस्वीर सामने आती होगी. वह हैं एलविश यादव की. एल्विश यादव एक फेमस यूटुबर और सिंगर हैं. वह अपनी कॉमेडी यूट्यूब विडियोज और बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के विनर की पहचान से मशहूर हैं. उनके फैंस उन्हें प्यार से एल्विश भाई कहकर पुकारते हैं. आज इनका 27वां जन्मदिन है. ऐसे में इनके बारे में हम आपको कई बातें बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.
एल्विश यादव का असली नाम क्या है?
एल्विश यादव का जन्म 14 सितंबर, 1997 को गुरुग्राम के वजीराबाद में हुआ था. एल्विश का असली नाम सिद्धार्थ यादव है. एल्विश यादव के बड़े भाई चाहते थे कि एल्विश का नाम सिद्धार्थ न रखकर एल्विश रखा जाए. इसके बाद जब यूट्यूबर के बड़े भाई की एक्सीडेंट में मौत हुई तो उन्होंने अपना नाम सिद्धार्थ से एल्विश ही कर लिया था. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद बिग बॉस के घर में की थी.
एल्विश यादव ने अपनी पढ़ाई गुरुगांव के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने बैचलर्स ऑफ कॉमर्स दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पूरा किया. इस बीच एल्विश ने मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना से इंस्पायर होकर साल 2016 में अपना यूट्यूब चैनल खोला और विडियोज बनाने शुरू कर दिए. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत द सोशल फैक्ट्री से शुरू की थी, फिर 3 साल बाद उन्होंने इसे बदलकर एल्विश यादव कर दिया था. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस चैनल पर व्लॉग्स और शॉर्ट विडियोज बनाने शुरू कर दिए. आज एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल पर 1.55 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.
एल्विश यादव जितनी अपनी विडियोज को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं, उतने ही वह अपनी कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से लाइमलाइट में रहते हैं. पिछले साल एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज किया था, जिससे तहत यूट्यूबर पर सांपो के जहर को रेव पार्टी में इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे. इसके बाद एल्विश पर साल 2024, फरवरी में जयपुर के आदमी पर हाथ उठाने के आरोप लगे, जिसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया था कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह आदमी यूट्यूबर को गाली दे रहा था.