Elvish Yadav यूट्यूब से इतना करते हैं कमाई, वीडियो बनाने से पहले पढ़ाई में थे काफी होनहार, जानें नेटवर्थ

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 में इन-दिनों फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव धमाल मचा रहे हैं. उनके डायलॉग्स और सिस्टम में रहने की हिदायत फैं को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. आइये जानते हैं कि यूट्यूबर कितने पढ़े-लिखे हैं और कितना कमाते हैं.

By Ashish Lata | August 2, 2023 5:06 PM
feature

बिग बॉस भारतीय टेलीविजन जगत के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक है. शो में फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. उनके आने से पूरा सिस्टम हैंग कर गया था. वो अपने डायलॉग्स और बोलने के स्टाइल से दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. एल्विश की यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश की कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके पास भव्य अपार्टमेंट हैं और उनकी मासिक कमाई 10 लाख है. रिपोर्ट्स की मानें तो ने सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 94% अंक हासिल किए थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गुरुग्राम के अमित इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की और हंसराज कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की, जहां से उन्होंने वाणिज्य में डिग्री प्राप्त की. एल्विश का बंगला निर्माणाधीन है. उनके पास करोड़ों का शानदार कार कलेक्शन है, जिसमें एक हुंडई कार और एक पोर्श 718 बॉक्सस्टर शामिल है. उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है. वह एक एनजीओ के साथ भी काम करते हैं जो जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा और गरीबों को भोजन उपलब्ध कराता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version