Elvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पहले मैक्सटर्न संग लड़ाई-झगड़े को लेकर वो चर्चा में रहे. अब सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में वो सुर्खियों में है.
एल्विश को सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने यूट्यूबर ने उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि एल्विश यादव ने पूछताछ में रेव पार्टियों के लिए सांपों और उनके जहर के सप्लाई करने की बात को स्वीकार कर लिया है.
फिलहाल यूट्यूबर लुक्सर जेल में है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उनकी पहली रात जेल में कैसी कटी. कहा जा रहा है कि वो जेल में काफी उदास दिख रहे थे.
कहा जा रहा है कि जेल में जो उन्हें खाना खाने के लिए मिला, उसे भी उन्होंने आधा खाकर छोड़ दिया. एल्विश ने करवट बदलते हुए रात गुजारी.
बता दें कि एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने बताया कि उन्होंने कबूल किया है कि वो अलग-अलग रेव पार्टियों में आरोपियों से मिला था. साथ ही वो उनसे संपर्क में था.
वहीं, उनके करीबी दोस्त और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी ने एल्विश की गिरफ्तारी की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ”मुझे कुछ भी आइडिया नहीं है इस बारे में. फोन तो बंद था. मेरे फोन की बैटरी पूरी डेड हो चुकी है. मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हुआ.”
गुरुग्राम के यूट्यूबर एल्विश यादव सोशल मीडिया की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है. सलमान खान के ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी है.
एल्विश दो कपड़ों के ब्रांड -‘सिस्टम क्लोदिंग’ और ‘एल्ग्रो वुमेन’ के ऑनर है. साथ ही वो एक एनजीओ चलाते है, जिसका नाम ‘एल्विश यादव फाउंडेशन’ है.
Elvish Yadav: एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर मुनव्वर फारूकी ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में