Elvish Yadav-उर्वशी रौतेला के ‘हम तो दीवाने’ सॉन्ग ने हिला डाला पूरा सिस्टम, 3 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज

Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out: आखिरकार, इंतजार खत्म हुआ, साल का सबसे बहुप्रतीक्षित सॉन्ग हम तो दीवाने आउट हो गया. वीडियो में एल्विश यादव और उर्वशी रौतेला की जोड़ी धमाकेदार लग रही है. इस तीन घंटे में 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है.

By Ashish Lata | September 14, 2023 8:24 PM
an image

Elvish Yadav Song Hum To Deewane Out: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने रियलिटी शो में अपनी जीत के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज कराकर खूब सुर्खियां बटोरीं. आज यूट्यूबर का 27वां जन्मदिन है.

इस खास मौके पर एल्विश यादव का उर्वशी रौतेला के साथ रोमांटिक ट्रैक ‘हम तो दीवाने’ रिलीज हुआ. इसने पूरे सोशल मीडिया का सिस्टम हिलाकर रख दिया.

एल्विश यादव और उर्वशी रौतेला सॉन्ग, हम तो दीवाने में पहली बार स्क्रीन साझा कर रहे हैं. दोनों स्टार्स के बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस कर दिया है.

एल्विश के गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसलिए तो 3 घंटे में वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है.

हम तो दीवाने गाने को प्ले डीएम आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. इस गाने को रजत नागपाल ने कंपोज किया है और यासर देसाई ने गाया है.

म्यूजिक वीडियो की शुरुआत एल्विश के फेमस ‘सिस्टम’ डायलॉग से होती है. जिसके बाद वो उर्वशी को इम्प्रेस करने के लिए जाते हैं.

पीले लहंगे के सेट में उर्वशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि एल्विश काले कुर्ता पायजामा में आकर्षक लग रहे हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री आग लगा रही है.

एल्विश उनकी खूबसूरती के कायल हैं और दोनों के बीच के प्यार और खूबसूरत बॉन्डिंग के बखूबी इस गाने में दर्शाया गया है. हम तो दीवाने गाने को यासिर देसाई ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है, गाने के बोल आपके दिल को छूने के लिए खूबसूरती से तैयार किए गए हैं.

गाने में एल्विश के चाहने वाले उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”हिला डाला ना सिस्टम..एल्विश का लुक, अभिनय और उर्वशी रतूला के साथ केमिस्ट्री अद्भुत है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये सॉन्ग भी रिकॉर्ड तोड़ पसंद किया जाएगा.”

बता दें कि एल्विश के यूट्यूब चैनल पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपने डेली व्लॉग और मनोरंजक रोस्टिंग वीडियो के लिए प्रसिद्ध है. वह बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता भी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version