Emergency trailer : तनु वेड्स मनु, क्वीन, पंगा जैसी हिट्स फिल्में देने के बाद से कंगना बड़े पर्दे से थोड़ी दुरी बनाये हुए है, लेकिन हाल ही मैं कंगना कि मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी को लेके अपडेट आया है, अपडेट यें है कि फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है, क्वीन के फैन्स काफी टाइम से उन्हें सेल्यूलॉइड पर देखने के लिए तरस रहें थे, लगता हैं अब ये इंतजार खत्म होने वाला है .
ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘इमरजेंसी’ फिल्म का पोस्टर शेयर किया और ट्रेलर रिलीज की तारीख का ऐलान किया. कंगना ने लिखा, “लोकतांत्रिक भारतीय इतिहास के सबसे अंधेरे दौर और सत्ता की लालसा के बारे में देखिए जो देश को राख बना देने के करीब थी! ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज होगा. भारतीय लोकतंत्र के सबसे अंधेरे अध्याय की धमाकेदार कहानी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दिखेगी.
Also read:कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर अभी कहां हैं ?
फिल्म की प्रमुख भूमिका
‘इमरजेंसी’ एक हिस्टोरिकल फिल्म है जो भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा, फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेया तलपड़े, विशाल नायर और हाल ही में दिवंगत सतीश कौशिक भी इंपोर्टेंट रोल्स में नजर आएंगे.
Witness the Darkest Times of Democratic Indian History & the lust For Power that almost burned down the Nation!#KanganaRanaut’s #EmergencyTrailer out on 14th August.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 12, 2024
The Explosive Saga of The Darkest Chapter of Indian Democracy #Emergency Unfolds In cinemas worldwide on 6th… pic.twitter.com/mjs6YogN1O
फिल्म का म्यूजिक और स्क्रीनप्ले
ने संभाली है, फिल्म के टीजर मी बीजीएम सुन के लगता हैं कि म्यूजिक इस फिल्म के लिये स्ट्रांग पॉइंट बन सकता है, वहीं फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले की बात करे तो वो काम रितेश शाह ने किया है.
ट्रेलर का प्रमोशन
फिल्म का ट्रेलर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ के साथ भी दिखाया जाएगा, जो जी स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस की गई है. ट्रेलर की लंबाई 2 मिनट 58 सेकंड है, और इसे लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है और इसके आने से फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढ़ गई है.
कंगना को आखिरी बार फिल्म तेजस में देखा गया था, जिसको दर्शकों का इतना प्यार नहीं मिला, कंगना लम्बे समय से एक बड़ी ब्लाकबस्टर की तलाश में है, इमरजेंसी काफी प्रोमिसिंग लग रही है, 14 को फिल्म के ट्रेलर के साथ लोगो को फिल्म के बारे में जान ने का और मोका मिलेगा. कंगना के फैन्स के लिये उन्हें स्क्रीन पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, फिलहाल तो दो दिन है ट्रेलर रिलीज में.
Also read:Kangana Ranaut की इश्क में दीवाना हुआ ये बॉलीवुड एक्टर, बीवी तक को दे सकता है तलाक!
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में