Emraan Hashmi: ग्राउंड जीरो के बाद 2 रोमांटिक फिल्मों में नजर आएंगे इमरान हाशमी, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Emraan Hashmi: एक्टर इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म 'जन्नत' के सीक्वल को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है. साथ ही इसकी तीसरी किस्त को लेकर एक हिंट दिया है. 2008 में रिलीज इस फिल्म ने लोगों के दिलों में एक छाप छोड़ी है. तो आइये इस फिल्म के बारे में पूरी बात जानते है.

By Shreya Sharma | April 19, 2025 4:05 PM
an image

Emraan Hashmi: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आर्मी की वर्दी में इमरान हाशमी के इस रूप को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है. साल के शुरुआत में इमरान हाशमी ने फिल्म ‘आवारापन’ के सीक्वल का ऐलान किया था, जिससे फैंस बहुत ही एक्साइटेड हो गए थे. उन्होंने अपनी फिल्म ‘जन्नत’ को लेकर भी एक अपडेट दिया है. यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी और इसकी दूसरी किस्त 2012 में आई थी. इमरान ने इसके तीसरे किस्त का भी संकेत दिया है. इमरान के साथ सोनल चौहान मुख्य भूमिका में थी.

फिल्म को लेकर नहीं करेंगे जल्दबाजी

इमरान हाशमी अपनी फिल्म ग्राउंड जीरो के प्रमोशन के समय बॉलीवुड हंगामा से बात कर रहे थे. इमरान ने जन्नत फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि फिल्म की टीम इस फिल्म को बनाने के लिए जल्दबाजी नहीं कर रही है. अच्छी स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद ही इसे आगे बढ़ाया जायेगा. उन्होंने आगे कहा, ‘हम सिर्फ एक सीक्वल नहीं बना रहे है, फिर हम इसका ऐलान करेंगे. अभी हम सभी यह तयारी कर रहे है कि जन्नत सिनेमाघरों में उसी प्रभाव के साथ आए जिसकी यह हकदार है.’

जल्द शुरू होगी आवारापन 2 की शूटिंग

इमरान हाश्मी ने अपने फिल्म आवारापन 2 को लेकर खुलासा किया कि अभी उसपर ऑफिशियली काम हो रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस सीक्वल में कहानी का अंत किया जायेगा और इस साल जुलाई या अगस्त में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. इमरान ने कहा, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि फिल्म की सफलता ही किसी फिल्म के प्रभाव को मापने का तरीका नहीं होना चाहिए और इसका एक उदाहरण भी है- आवारापन. इस फिल्म ने इंटरनेट के जरिए बहुत ही लोगों को प्रभावित किया है इसीलिए हम इस फिल्म को बनाने में जल्दबाजी नहीं करेंगे.’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘सावन में हरियर भईल’ गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बिखेरा रोमांस का जादू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version