ऐश्वर्या राय बच्चन से इस गलती की माफी मांगना चाहते हैं इमरान हाशमी, जानिये क्या है वजह
Aishwarya Rai Bachchan: इमरान हाशमी की दमदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. अब एक्टर ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन से माफी मांगना चाहते हैं.
By Ashish Lata | July 12, 2024 1:00 PM
Aishwarya Rai Bachchan: इमरान हाशमी बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी दमदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. वह कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रहे हैं, जिसे आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. उनकी मूवीज के गाने चार्टबस्टर पर ट्रेडिंग में रहते हैं और हर कोई अपने लव वन्स के साथ इसे गाता है. एक्टर कभी विवादों का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन कॉफी विद करण 4 के दौरान उनका एक कमेंट शहर में चर्चा का विषय बन गया. दरअसल चैट शो के दौरान रैपिड फायर राउंड में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन को प्लास्टिक कह दिया था. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.
ऐश्वर्या राय बच्चन से माफी मांगना चाहते हैं इमरान हाशमी
इमरान के इस कमेंट पर लोग काफी नाराज हुए थे. अब एक्टर ने लल्लनटॉप संग बात करते हुए कहा कि वह अपने कमेंट को लेकर काफी शर्मिंदा हैं. उन्होंने कहा कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उनका बयान अपमानजनक हो गया था. उनका कहना कुछ और चाह रहे थे और सोशल मीडिया पर कुछ और ही दिखकर आया. उन्होंने यह भी बताया कि हमारी संस्कृति में लोग बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं और लोग बहुत संवेदनशील हो गए हैं. हालांकि, उन्होंने शेयर किया कि चैट शो में बोली गई बातें सिर्फ एक मजाक था, लेकिन आज का समाज ऐसा हो गया है कि कोई भी इस प्रकार के आंसर नहीं दे सकता है.
ऐश्वर्या राय बच्चन से कभी नहीं मिले हैं इमरान हाशमी
उन्होंने कहा कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान वह उन्हें देखने के लिए तीन घंटे तक उनकी वैनिटी वैन के बाहर खड़े रहे थे. उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं फिल्म ‘कसूर’ की शूटिंग कर रहा था और ऐश्वर्या ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग में बिजी थी. हालांकि, वह कभी उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले, लेकिन जब भी मिलते हैं तो माफी मांगना चाहते हैं.