OTT: अगर आप ऑफिस से आने के बाद थक जाते हैं और कई बार आपको कुछ मजेदार वेब सीरीज देखने का मन करता है, तो आप बिना देर किए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पंचायत से लेकर कोटा फैक्ट्री जैसी सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं. इसकी कहानी आपको काफी एंटरटेन करेगी.
कोटा फैक्ट्री (Kota factory)
कोटा फैक्ट्री एक कॉमेडी ड्रामा शो है, जो पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. कहानी की बात की जाए तो यह सीरीज 16 वर्षीय वैभव (मयूर मोरे) के जीवन को दर्शाता है, जो इटारसी से कोटा आता है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करता है.
लीगल जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर (Illegal-Justice, Out of Order)
यह सीरीज एक क्रिमिनल ड्रामा सीरीज है, जो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें एक वकील निहारिका सिंह की कहानी को दिखाया गया है जो अपने लॉयर जनार्दन जेटली (पीयूष मिश्रा) के साथ केस लड़ती है. कहानी में जब ट्विस्ट आता है, जब कई सनसनीखेज खुलासे होते हैं.
हॉस्टल डेज (Hostel Daze)
अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही ये सीरीज चार दोस्तों के बारे में है, जो समय के साथ हॉस्टल रूममेट बन जाते है. इस सीरीज में निखिल विजय, शुभं गौर, आयुषी गुप्ता जैसे मशहूर किरदार शामिल है.
Also Read- OTT पर इन पॉपुलर टीवी सीरियल्स को जरूर करें एंजॉय, एपिसोड छूटने की नहीं रहेगी झंझट
पंचायत (Panchayat)
पंचायत एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसके तीन सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहे हैं. वेब सीरीज में एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी (जीतेन्द्र कुमार) की कहानी को दिखाया गया है, जो फुलेरा गांव में सचिव के रूप में काम करता है.
गुल्लक (Gullak)
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव आप वेब सीरीज गुल्लक को एंजॉय कर सकते हैं. सीरीज की कहानी एक लड़के अमन मिश्रा (हर्ष मायर) की है, जो एक लड़की के साथ डेट पर जाने की तैयारी करता है. वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर, जमील खान जैसे कई किरदार सीरीज को खास बनाते हैं.
आई एम मैच्योर (Im mature)
आई एम मैच्योर एक रोमांटिक कॉमेडी शो है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. यह शो 16 साल के ध्रुव शर्मा (ओमकार कुलकर्णी) के स्ट्रगल लाइफ के बारे मे है, जो अपने क्लास क्रश छवि उपाध्या (रश्मि अगडेकर) को अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता है.
Also Read- Bigg Boss OTT 3: वड़ा पाव गर्ल हैं बिग बॉस ओटीटी 3 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट, क्या जीत पाएंगी ट्रॉफी
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में