Bigg Boss OTT 2: ​कितनी संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक मल्हान? क्या एल्विश यादव को हरा पाएंगे Fukra Insaan

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले का इंतजार फैंस कर रहे है और इस सीजन एल्विश यादव विनर बनकर उभरे. हालांकि भिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच जमकर टक्कर थी. ऐसे में आपको अभिषेक के बारे में बताते है.

By Divya Keshri | August 15, 2023 10:47 AM
an image

बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले इस बार काफी खास रहा. सीजन 2 के विनर एल्विश यादव बने और अभिषेक फर्स्ट रनरअप रहे. ऐसे में अगर आप अभिषेक के बारे में नहीं जानते है, तो आपको हम बताते है.

अभिषेक शुरू से ही बिग बॉस ओटीटी 2 के सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक रहे हैं और रियलिटी शो में अपने कार्यकाल के कारण उन्होंने बड़ी संख्या में प्रशंसक बनाए हैं. उन्हें फैंस फुकरा इंसान के नाम से भी जानते है.

अभिषेक एक लोकप्रिय YouTuber है और उनके 7.43 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है. हालांकि उनके चाहने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए फुकरा इंसान कथित तौर पर हर हफ्ते 30,000 रुपये चार्ज कर रहे है. उनके पास एक जगुआर एफ-पेस, एक लक्जरी एसयूवी, मारुति सुजुकी सियाज़ और एक टाटा हैरियर है. उनके पास एनसीआर में करोड़ों का एक विशाल बंगला भी है.

अभिषेक मल्हान यूट्यूब पर लगभग 7 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ अपने चैनलों से लगभग 10 से 12 लाख रुपये मासिक कमाते हैं. अभिषेक के बारे में आप शायद ही जानते होंगे कि वो एक संगीतकार भी हैं और उनके नाम 10 से अधिक गाने हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले एपिसोड से पहले अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.इस वजह से आज रात वो परफॉर्म नहीं कर पाएंगे.

अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के फैंस दोनों के नाम जमकर वोट किया था. हालांकि आखिर में एल्विश ने ट्राफी पर कब्जा किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version