Dipika Kakar ने ननद को दिया इतना महंगा गिफ्ट, तोहफा देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी Saba Ibrahim

टीवी स्टार और अब यूट्यूब सेंसेशन दीपिका कक्कड़ कुछ महीने पहले ही मां बनी है. दीपिका ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी तसवीर वो अपने फैंस के साथ शेयर कर चुकी है. इस बीच दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपना व्लॉग पोस्ट किया, जिसमें सबा इब्राहिम रोती दिखी.

By Divya Keshri | November 7, 2023 4:32 PM
an image

टीवी स्टार और अब यूट्यूब सेंसेशन दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपना व्लॉग पोस्ट किया, जिसमें सबा इब्राहिम रोती दिखी.

दीपिक कक्कड़ की तरह उनकी ननद सबा इब्राहिम भी यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय है और व्लॉग्स बनाती है. उनके व्लॉग्स पर यूजर्स जमकर प्यार लुटाते भी है. इस बीच सबा अपने भैया-भाभी से मिलने उनके घर पर पहुंचे.

सबा इब्राहिम के लिए दीपिका ने खास डिश भी बनाई थी. सबा अपने भतीजे रूहान पर प्यार लुटाती है. उसके बाद दीपिका, सबा को वेडिंग एनिवर्सिरी का गिफ्ट देती है.

सबा इब्राहिम गिफ्ट खोलती है तो उसमें एक गुच्ची का पर्स होता है. सबा के पति को दीपिका वॉलेट गिफ्ट में देती है. बता दें कि ये तोहफा एक्ट्रेस ने उन्हें एनिवर्सिरी के लिए दिया.

दीपिका ने बताया कि वो सबा इब्राहिम और सनी के एनिवर्सिरी पर नहीं होंगे, इसलिए उन्होंने तोहफा पहले दे दिया. वहीं, सबा तोहफा देखकर काफी इमोशनल हो जाती है और फूट-फूटकर रोने लगती है. दीपिका उसे संभालती है.

अपने एक व्लॉग में अपने फैंस को उन्होंने बताया कि उन्हें लगभग 3-4 दिन पहले एक पार्सल मिला था और कैश-ऑन-डिलीवरी के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों से मैं एक अजीब चीज का अनुभव कर रही हूं और मैंने इसे क्रॉस-चेक करने के बाद आप सभी के साथ साझा करने का फैसला किया है.”

दीपिका ने व्लॉग में बताया कि वो रूहान और मेरे लिए ऑर्डर करती हूं, उस समय मैं व्यस्त था इसलिए मैंने भुगतान किया और पार्सल ले लिया. लेकिन जब मैंने इसे खोला, तो यह कुछ ऐसा नहीं था जो मैंने ऑर्डर किया था. पहले इसका एहसास नहीं हुआ क्योंकि नाम, पता, और यहां तक कि पार्सल पर फोन नंबर भी मेरा था.

उन्होंने कहा, “अगले दिन 3-4 और पार्सल आए. मैंने कहा कि यह मेरा नहीं है और उस आदमी ने कहा कि कैंसिल ओटीपी मेरे फोन पर आएगा. मैंने ओटीपी दे दिया और वह चला गया. आज फिर, 2- 3 पार्सल आए और मैंने मना कर दिया कि वे मेरे नहीं हैं और मैं ओटीपी नहीं दूंगी.”

शोएब जल्द ही रियलिटी शो झलक दिखला जा में दिखेंगे, जिसमें वो अपने डांस का दम दिखाएंगे. बता दें कि शोएब ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2009 में इमेजिन टीवी के शो ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ से की थी.

2011 में कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का में प्रेम भारद्वाज की भूमिका निभाने के लिए इब्राहिम को सफलता और पहचान मिली. अभिनेता ने जनवरी 2019 में बटालियन 609 के साथ कामराज मिश्रा के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version