Dipika Kakar को इस वजह से यूजर्स के सुनने पड़े ताने, लोग बोले- इतना छोटा बच्चा है…

दीपिका कक्कड़ भले ही टीवी इंडस्ट्री से दूर है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर कापी एक्टिव रहती है. हाल में दीपिका और शोएब इब्राहिम माता-पिता बने है. दीपिका ने अपने बेटे का नाम रूहान रखा और उसका चेहरा भी दिखा दिया है. इस बीच एक्ट्रेस अपने बेटे को लेकर चर्चा में आ गई है.

By Divya Keshri | November 28, 2023 12:15 PM
an image

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में माता-पिता बने है और उनका बेटा रूहान पांच महीने का हो गया है. बेटे का चेहरा भी कपल ने फैंस को दिखा दिया है.

हाल ही में दीपिका अपने पति शोएब से मिलने अपने बेटे के साथ पहुंची थी. इस दौरान उनका एख वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ट्रोलर्स ने दीपिका को उनके पांच महीने के बेटे को अच्छे से कवर ना करने पर ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ये अपने बेटे को शूज, शॉक्स और कैप क्यों नहीं पहनाती. एक यूजर ने लिखा, “इतना छोटा बेबी है, थोड़ा कवर तो करना चाहिए, सीजन चेंज हो रहा है.”

दीपिका को ट्रोल करने पर उनके चाहने वाले एक्ट्रेस के सपोर्ट में सामने आए और बेकार और नफरत भरे कमेंट्स करने वालों की आलोचना किया. बता दें कि दीपिका को किसी ना किसी वजह से यूजर्स ट्रोल करने लगते है.

दीपिका के पति शोएब इन दिनों झलक दिखला जा 11 में नजर आ रहे हैं. शो में उन्हें सपोर्ट करने के लिए दीपिका गई थी. ये डांस रियलिटी शो सोनी चैनल पर आता है.

शोएब इब्राहिम ने अपना नया व्लॉग फैंस के साथ शेयर किया है. इसमें शोएब ने कहा कि उसका सपना था कि वो अपनी लाइफ में झलक दिखला जा में भाग ले. एक्टर कहते है, यह मेरा हमेशा से सपना था कि मैं अपने जीवन में कम से कम एक बार यह शो करूं.

दीपिका ने उम्मीद जताई है कि वो झलका दिखला जा 11 की ट्राफी अपने घर लेकर आए. बता दें कि झलक दिखला जा में एक्ट्रेस ने भाग लिया था. हालांकि वो सबसे पहले शो से बाहर हो गई थी.

दीपिका और शोएब की लव स्टोरी काफी खास है. दोनों सीरियल ससुराल सिमर का के सेट पर मिले और फिर दोनों की दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

दीपिका की ननद सबा इब्राहिम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग मे खुलासा किया कि वो फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं हूं और अभी मेरी हेल्थ ठीक होगी. मैं वेट कम करुंगी, तभी आगे बेबी प्लानिंग होगी.

सबा इब्राहिम का 6 महीने पहले मिसकैरेज हुआ था. इस मुश्किल घड़ी में सबा को उनके पूरे परिवार और दीपिका और शोएब ने संभाला था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version