फिल्मों में कभी बैकग्राउंड डांसर थीं काजल अग्रवाल, आज हैं साउथ की टॉप एक्ट्रेस, जानें उनके बारे में सबकुछ

काजल अग्रवाल अपनी दमदार एक्टिंग और हॉटनेस से हर किसी को दीवाना बनाती है. एक्ट्रेस साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे 'सिंघम', 'स्पेशल 26' और 'दो लफ्जों की कहानी' में काम किया है.

By Ashish Lata | December 29, 2022 10:58 AM
an image

काजल अग्रवाल न केवल साउथ इंडस्ट्री में बल्कि बॉलीवुड में भी काफी फेमस है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस का जन्म 19 जून 1985 को हुआ था. इन दिनों काजल अपने परिवार के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.

काजल अग्रवाल ने मुंबई के किशनचंद चेलाराम कॉलेज में मास मीडिया की पढ़ाई की. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुई काजल शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी. बॉलीवुड के अलावा काजल ने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है.

काजल अग्रवाल को एसएस राजामौली की फिल्म मगधीरा से घर-घर में पहचान मिली. ये फिल्म उनके करियर का सबसे बड़ा हिट साबित हुआ. बताया जाता है कि वह फिल्म ‘क्यूं हो गया ना’ में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आई थीं.

काजल अग्रवाल आज लग्जरी लाइफ जीती हैं. उनके पास , रेंज रोवर, मिनी कूपर और ऑडी जैसी लग्जरी कारें हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी रचाई है. उन्होंने कई भाषाओं में 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस के नेट वर्थ की बात करें तो काजल 66 करोड़ रुपए की मालकिन है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version