फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो कॉफी विद करण 8 को लेकर चर्चा में है. हाल ही में शो में अनन्या पांडे और सारा अली खान आए थे. इस दौरान तीनों ने मिलकर कई मजेदार बातें की.
कॉफी विद करण 8 में करण ने खुलासा किया कि निर्देशक ने करीना को 2003 की कल हो ना हो ऑफर की थी, लेकिन करीना ने फिल्म के लिए शाहरुख खान जितनी ही फीस की मांग की थी.
करण ने अपनी आत्मकथा एन अनसूटेबल बॉय में इस बारे में लिखा था, मुझसे दोस्ती करोगे के रिलीज के बाद मैंने करीना कपूर को कल हो ना हो की पेशकश की. उसने वही पैसे मांगे जो शाहरुख खान को मिल रहे थे. हमारी बहस हो गई और फिर मैंने प्रीति जिंटा को साइन कर लिया.
करण ने बताया कि दोनों ने नौ महीने से अधिक समय तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह उनकी ओर से बहुत मूर्खतापूर्ण था.
करण ने अपने बुक में लिखा था, मेरे पिता का न्यूयॉर्क में इलाज जारी था. तभी करीना कपूर ने मुझे फोन किया. हमने नौ महीने तक बात नहीं की थी. उन्होंने फोन किया और कहा, ‘मैंने यश अंकल के बारे में सुना.’ फोन पर वह भावुक हो गई और उसने कहा, ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं और मुझे खेद है कि मैं संपर्क नहीं कर पाई. चिंता मत करो.’
करण ने बताया कि, जब उनके पिता का निधन हुआ, तो वह बैंकॉक में थीं. जैसे ही वो मुंबई आई, तुरन्त वो मेरे घर आई. हमने पूरी रात सिर्फ बातें करते हुए बिता दी. हम जहां थे वहीं वापस चले गए.
करण जौहर और निखिल आडवाणी की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कल हो ना हो निस्संदेह बॉलीवुड की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है. शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा ने अपने अभिनय से हमारा दिल जीत लिया था.
सैफ अली खान को कुछ कुछ होता है में अमन का रोल ठुकराने का अफसोस था, यही वजह है कि जब उन्हें ऑफर मिला तो उन्होंने रोहित पटेल के लिए हां कह दी. हालाकि, वह पहली पसंद नहीं थे. इस भूमिका के लिए विवेक ओबेरॉय और अभिषेक बच्चन से भी संपर्क किया गया था.
राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान नजर आएंगे. फिल्म का पहला टीजर आ चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब फिल्म के ट्रेलर का फैंस इंतजार कर रहे हैं.
शाहरुख खान पिछली बार फिल्म जवान में दिखे थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और इसे एटली ने निर्दिशित किया था.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में