KBC 15: अमिताभ बच्चन हर सीजन बढ़ा देते हैं फीस, एक एपिसोड के लेते हैं तगड़ी रकम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे!

Amitabh Bachchan KBC Fees: 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का 15वां सीजन शुरू हो गया है. हर बार की तरह अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि शो को होस्ट करने के लिए बिग बी मोटी फीस लेते हैं.

By Divya Keshri | August 25, 2023 9:34 AM
an image

कौन बनेगा करोड़पति टीवी पर भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले रियलिटी शो में से एक है. शो के होस्ट सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं.

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 टीवी पर दस्तक दे चुका है. शो को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन तगड़ी फीस वसूलते है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे.

साल 2000 में कौन बनेगा करोड़पति 15 शुरू हुआ था. तब से ही शो को बिग बी होस्ट कर रहे है. सुपरस्टार ने अपने पहले सीजन के प्रत्येक एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये चार्ज किए थे.

केबीसी के पॉपुलर होने के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केबीसी के सीजन 6 और 7 के लिए 1.5 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केबीसी सीजन 8 के लिए अमिताभ बच्चन ने हर एक एपिसोड के लिए 2 करोड़ लिए थे. सीजन 9 के लिए उन्होंने फीस बढ़ाकर प्रति एपिसोड 2.6 करोड़ रुपये कर लिए.

अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सीजन 10 को होस्ट करने के लिए प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपये चार्ज किए. जबकि सीजन 11, 12 और 13 के लिए एक्टर ने प्रति एपिसोड 3.5 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस ली.

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 15 के लिए कितनी फीस ली है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. शो सोनी टीनी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आता है.

केबीसी 15 में मेकर्स ने ‘सुपर संदूक’ नामक बक्सा है, जिसमें कंटेस्टेंट से 10 सवाल पूछे जाते है. इसमें जीती हुई रकम से आप मरी हुई लाइफलाइन को जीवित कर सकते है. शो में डबल डिप नामक एक और लाइफ लाइन भी जोड़ी गई है.

अमिताभ बच्चन के अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो प्रोजेक्ट के को लेकर चर्चा में है. इसके अलावा उन्होंने आर बाल्की की घूमर में एक विशेष भूमिका में नजर आए है. प्रोजेक्ट के में बिग बी प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी के साथ काम कर रहे है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version