OTT Movies: इस वीकेंड OTT पर देख डालें ये 7 फिल्में, बाहर जाने का नहीं करेगा मन, देखें पूरी लिस्ट

सिनेमाघरों के बाद अब फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने लगी है. जो दर्शक किसी वजह से मूवी सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है, वो ओटीटी पर देख सकते है. चलिए आपको बताते है बॉलीवुड की ये मूवीज आप ओटीटी पर कहां देख सकते है.

By Divya Keshri | May 21, 2023 12:31 PM
an image

अजय देवगन, तब्बू स्टारर भोला सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. भोला अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर 399 रुपये में उपलब्ध है. बता दें कि भोला हिट तमिल फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक है और इसमें तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, गजराज राव और विनीत कुमार भी हैं.

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. अगर आप इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

शाहरुख खान की फिल्म पठान इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दिया था. मूवी ने जमकर कमाई की. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते है.

फिल्म शहजादा अला वैकुंठपुरुमुलु की हिंदी रीमेक थी. हालांकि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म सिनेमाघरों में नहीं चल पाई. हालांकि आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. हालांकि मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ चुकी है.

रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली. मूवी सच्ची घटना से प्रेरित है. अगर आप इसे नहीं देख पाए है तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

सामंथा रुथ प्रभु की पहली पैन इंडिया फिल्‍म शाकुंतलम का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिली थी. प्राइम वीडियो पर ये सभी भाषाओं में उपलब्ध है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version