Pippa OTT Release: ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ इन साइटों पर हुई लीक, जानें कहां देख सकते हैं आप

फिल्म पिप्पा अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. 1971 के भारत पाक युद्ध पर आधारित फिल्म में ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली अहम भूमिका निभा रहें है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.

By Divya Keshri | November 11, 2023 10:10 AM
an image

फिल्म पिप्पा 10 नवंबर को रिलीज हो चुकी है, जिसमें ईशान खट्टर 1971 के वॉर हीरोज में से एक रहे ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता के रोल में दिखे है.

पिप्पा को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते है. इसमें ईशान के साथ-साथ मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली है. इसका निर्देशन राजा कृष्ण मेनन ने किया है.

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एचडी में रिलीज होने के तुरंत बाद पिप्पा को कई पायरेसी प्लेटफॉर्म पर लीक कर दिया गया. पूरी फिल्म अवैध रूप से कई अवैध पायरेसी साइटों पर उपलब्ध करा दी गई है.

एचडी में पिप्पा की पूरी फिल्म कई टोरेंट साइटों जैसे कि Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz, Filmyzilla पर लीक हो गई है, और HD में सीरिज के अन्य पायरेटेड संस्करण (1080p, 720p, HD ऑनलाइन में 300MB मुफ्त डाउनलोड) दर्शकों के लिए उपलब्ध हैं.

बता दें कि कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत पायरेसी एक आपराधिक अपराध है. प्रभात खबर किसी भी रूप में पायरेसी को बढ़ावा या समर्थन नहीं करता है. बता दें कि इससे पहले कई फिल्में पहले भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है.

ईशान खट्टर द्वारा अभिनीत ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता और 1971 के युद्ध के दौरान उनके भाई-बहनों की बहादुरी के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म का उद्देश्य एक वास्तविक कहानी बताना है. अभिनेता ने कहा, ‘यह मानव यात्रा के बारे में था, जो बहुत सम्मोहक था. यह कुछ ऐसा है जिसे हम अक्सर नहीं देखते हैं.’

ब्रिगेडियर बलराम मेहता से पहली मुलाकात को लेकर ईशान ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा, जब मैंने पहली बार बलराम सर से बात की तो हम जूम कॉल के जरिए उनसे मिला था. बाद में मैंने आग्रह किया कि मैं फिल्म की शूटिंग से पहले उनसे निजी तौर पर मिलना चाहता हूं और उनका आशीर्वाद लेना चाहता हूं.

ईशान ने आगे बताया, वे इतने दयालु थे कि मुझे अनुमति दे दी. मैंने पहली मुलाकात में ही उनसे ढेर सारे सवाल पूछ लिए थोड़े समय बाद मुझे लगा कि थोड़ा ज़्यादा हो गया. मैंने सॉरी कहते हुए कहा कि अरे मैंने तो आप पर सवालों की बमबारी कर दी.

ईशान ने आगे कहा, उन्होंने जवाब दिया कि बॉय तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मैं बमबारी करने का आदि हूं. मेरे लिए यह अभिव्यक्ति का एक रूप था जबकि उनके लिए यह वास्तविकता थी. उनका अनुभव कमाल का है.

ईशान अपने भाई शाहिद कपूर से काफी क्लोज है. वो अक्सर अपने भाई के साथ सोशल मीडिया पर तसवीरें शेयर करते रहते है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version