Ramadan 2023: सबा इब्राहिम से लेकर हिना खान तक, इन स्टार्स ने किया उमराह, अब रख रहे हैं रोजा

Ramadan 2023: रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. हर बंदा अल्लाह की इबादत करने में जुड़ गया है. इस बार टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने रमजान शुरू होने के बाद या फिर उससे थोड़ा पहले उमराह किया. आईये जानते हैं सेलेब्स के बारे में.

By Ashish Lata | March 25, 2023 1:52 PM
an image

Ramadan 2023: रमजान के महीने को काफी पाक माना जाता है. कहा जाता है कि इस महीने में जो भी लोग रोजा रखकर अल्लाह की सच्चे मन से इबादत करते हैं, उनकी दुआएं जरूर कबूल होती है. इस बार कई ऐसे स्टार्स थे, जिन्होंने रमजान के वक्त उमराह किया.

हिना खान अपने परिवार के साथ मक्का पहुंचीं. जहां उन्होंने अपना पहला उमराह किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की और बताया कि उन्हें वहां जानक कैसा लगा. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “लबाइक अल्लाहुमा लब्बैक बिस्मिल्लाह ..”

सानिया मिर्जा हाल ही में अपने परिवार के साथ सऊदी अरब के मक्का-मदीना शहरों के लिए रवाना हुईं और उन्होंने उमराह किया. उन्होंने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं और अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, “अल्हम्दुलिल्लाह… अल्लाह हमारी दुआ कबूल करे …”

बिग बॉस के प्रतियोगी अली गोनी ने भी अपना पहला उमराह किया. वो आसिम रियाज के साथ पहुंचे. दोनों ने फ्लाइट से एक तसवीर शेयर की. जिसमें स्टार्स ने इरहाम पहन रखा था. अली ने फैंस को “रमजान मुबारक #allahhuakbar” की शुभकामनाएं भी दीं.

बिग बॉस 13 के रनरअप आसिम रियाज ने भी अली गोनी संग फ्लाइट की तसवीर शेयर की और बताया कि दोनों मक्का-मदीना अपने पहले उमराह के लिए जा रहे हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “रमजान मुबारक… अल्लाह हू अकबर..!”

फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम भी अपने पति खालिद और सास-ससुर संग मक्का-मदीना गई थी. दोनों ने यहां अपना पहला उमराह किया और दुआयें मांगी. सबा ने अपने वीडियो से फैंस को सारी पवित्र जगह भी दिखाईं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version