रश्मिका मंदाना ने क्यों गुदवाया है इस शब्द का टैटू, ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

रश्मिका मंदाना इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा में श्रीवल्ली के किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी और साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के किरदार को बेहद पसंद किया गया.

By Budhmani Minj | January 15, 2023 12:23 PM
feature

रश्मिका मंदाना इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा में श्रीवल्ली के किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी और साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के किरदार को बेहद पसंद किया गया. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो अक्सर खुद की तस्वीरों में अपनी कलाई पर बने टैटू को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.

रश्मिका ने अपनी कलाई पर ‘irreplaceable’ (अपूरणीय) नामक शब्द का टैटू गुदवाया हुआ है. गुड टाइम्स को दिये हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इसी शब्द का टैटू बनवाने का ऑप्शन क्यों चुना? रश्मिका ने कहा, “मुझे लगता है कि जब मैंने इसे करवाया, तो शुरू में मेरे मन में इस तरह का कोई विचार नहीं था कि मैं क्या पाना चाहती हूं.”

उन्होंने आगे बताया कि, ”मेरे कॉलेज में एक लड़का था जो आया और बोला- ओह, लड़कियां इतना दर्द नहीं सह सकतीं. क्योंकि तुम्हें पता है, लड़कियां सुइयों से बहुत डरती हैं और उस समय मैं एक ऐसी विद्रोही थी, मैंने सोच लिया कि मैं इसे ऐसा करके दिखाऊंगी. और फिर मैं एक टैटू बनवाना चाहती थी लेकिन मुझे नहीं पता था कि क्या करवाना है.”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता था कि मुझे कुछ चाहिए था और फिर मैं बैठी और इसके बारे में सोचने लगी. तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे अंदर हमेशा वास्तविक होने और सिर्फ मैं होने की इच्छा थी. और मैं हर दूसरे इंसान पर विश्वास करती हूं. अस्तित्व अपूरणीय है. कोई और आप नहीं हो सकते. इसलिए मैं यह दिखाना चाहती थी और लोगों को याद दिलाना चाहती थी हर कोई महत्वपूर्ण है.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रश्मिका की आनेवाली फिल्म मिशन मजनू में नजर आयेंगी जिसमें उनके आपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा ​नजर आयेंगे. स्पाई थ्रिलर फिल्म में एक्ट्रेस एक अंधी लड़की की भूमिका निभायेंगी. फिल्म 20 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version