शिव ठाकरे से लेकर नेहा कक्कड़ तक, इन सेलेब्स ने कड़ी मेहनत से पाई है शौहरत, जानिये इनकी स्ट्रगल स्टोरी

टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो आज लाखों में कमाई करते हैं. हालांकि उन्हें ये शौहरत रातों-रात नहीं मिली. इसके लिए सभी ने कड़ी मेहनत की, तब जाकर आज अपने सपनों को पूरा किया. इसमें शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक, भारती सिंह जैसे कलाकार शामिल हैं.

By Ashish Lata | January 31, 2023 5:51 PM
feature

नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ को आज कौन नहीं जानता? फेमस सिंगर, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं. आज सिंगर सबसे अधिक कमाई करने वाली कलाकारों में से एक है. लेकिन एक समय था, जब नेहा का परिवार ऋषिकेश में किराए के घर में रहता था, जिसमें सिर्फ एक कमरा था. नेहा जागरण में जाकर पैसे कमाती थी.

अब्दु रोजिक

अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक थे. उन्हें आज पूरी दुनिया प्यार करता है. उनके म्यूजिक वीडियो ट्रेंडिग में चले जाते हैं. हालांकि एक वक्त था, जब अब्दु पैसा कमाने के लिए सड़कों पर गाता था. अब्दु ने बिग बॉस 16 में खुलासा किया था कि बारिश के मौसम में उनके घर में पानी भर जाता था. आज उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.

भारती सिंह

भारती सिंह का बचपन आसान नहीं था. कॉमेडियन के पिता का निधन तब हो गया जब वह सिर्फ 2 साल की थीं. पैसों की तंगी घर में शुरू होने लगी. उनकी मां एक कारखाने में काम करती थीं. एक चैट शो में उन्होंने कहा, “लोग आते थे और मेरी मां को गालियां देते थे, कर्ज चुकाने के लिए कहते थे. जिसके बाद भारती ने मेहनत किया और आज वह टॉप कॉमेडियन में गिनी जाती हैं.

शिव ठाकरे

शिव ठाकरे बिग बॉस 16 में इन-दिनों धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि स्ट्रगल के दिनों में एक्टर झुग्गी में रहते थे और अपने पिता की पान की दुकान में मदद करते थे. उन्होंने पैसों के लिए दूध के पैकेट भी बेचें. फिर उन्होंने शादियों में डांसर के रूप में काम करना शुरू किया, जिससे लगभग 10-22 हजार रुपये कमाए. शिव को रोडीज के बाद शौहरत मिली. उन्होंने बिग बॉस मराठी भी जीती है.

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा को आज कौन नहीं जानता है. उनकी कॉमेडी का हर कोई दीवाना है. एक इंटरव्यू में कॉमेडियन ने खुलासा किया था कि पॉकेट मनी बनाने के लिए उन्होंने दसवीं कक्षा के बाद पीसीओ के रूप में काम किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version