Ajooni: शोएब इब्राहिम का शो ‘अजूनी’ जल्द होगा ऑफ एयर, जानें कब आएगा आखिरी एपिसोड!

शोएब इब्राहिम स्टारर सीरियल अजूनी दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है. शो में शोएब राजवीर बग्गा का किरदार निभा रहे है, जो अजूनी से प्यार करते है. शो को लेकर कहा जा रहा है कि वो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है.

By Divya Keshri | August 4, 2023 1:27 PM
an image

शोएब इब्राहिम स्टारर सीरियल अजूनी लोकप्रिय सीरीयल है. शो में शोएब इब्राहिम लीड रोल निभा रहे है और अब खबर आ रही है कि शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है, जी हां, सोशल मीडिया पर शो को लेकर ऐसी खबरें आ रही है.

शोएब इब्राहिम अजूनी में राजवीर बग्गा का रोल प्ले करते है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अजूनी इस महीने के मध्य तक ऑफ एयर हो जाएगा.सूत्रों ने शो के ऑफ-एयर होने की खबर की पुष्टि की है, लेकिन इसकी वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. हालांकि शो का आखिरी एपिसोड कब आएगा, इसकी जानकारी नहीं आई है. बता दें कि कि शो ने 300 एपिसोड पूरे कर लिए है.

अजूनी में लीड रोल आयुषी खुराना निभाती है. राजवीर और अजूनी शो में पति-पत्नी का किरदार निभा रहे है, जो अपने परिवार को आने वाले हर प्रॉब्लम से बचाते है. हालांकिू दोनों के रिश्त में कभी-कभी खटास भी आ जाती है.

अजूनी के 300 एपिसोड होने पर शोएब इब्राहिम ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं वास्तव में धन्य महसूस करता हूं, और यह दर्शकों के प्यार और प्रशंसा के कारण है कि हम यहां तक पहुंचने में सक्षम हैं. हमने अब 300 एपिसोड का एक और मील का पत्थर पूरा कर लिया है, और यह दर्शकों के प्यार के बिना कभी संभव नहीं होता. हमारा काम कड़ी मेहनत करना है, लेकिन हम अपने दर्शकों की सराहना के बिना कुछ भी नहीं हैं. वे हमारा शो देख रहे हैं और यही कारण है कि हम एक के बाद एक मील के पत्थर तक पहुंचने में सफल रहे हैं.”

शोएब इब्राहिम हाल ही में पिता बने है. उनकी पत्नी दीपिका ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने अपने बेटे का नाम रूहान रखा है. व्लॉग्स के जरिए कपल अक्सर अपने बच्चे के बारे में फैंस को बताते रहते है.

शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में साझा किया कि अजूनी वास्तव में उनके लिए भाग्यशाली था. एक साल के भीतर शो में उनके काम करने के बाद, उनकी बहन सबा की शादी हो गई, दीपिका और उन्होंने अपना घर खरीद लिया, और उन्हें अपने बच्चे का भी आशीर्वाद मिला.

शोएब इब्राहिम और दीपिका की मुलाकात शो ससुराल के सिमर पर हुई थी. सेट पर दोनों की दोस्ती हुई और उसके बाद कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version