बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार ये स्टारकिड्स, क्या चमकेगा इनका सितारा? लिस्ट में सुहाना खान का नाम भी शामिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टारकि़ड्स है, जो फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले है. फैंस इनके डेब्यू का दिल थाम कर इंतजार कर रहे है. लिस्ट में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का नाम भी है.

By Divya Keshri | June 23, 2023 4:50 PM
an image

शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान, जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और मूवी इसी साल रिलीज होगी.

रवीना टंडन की बेटी राशा भी बॉलीवुड में कदम रखने वाली है. अजय देवगन के भतीजे के अपोजिट स्टारकिड डेब्यू करेगी. राशा बेहद खूबसूरत और हसीन है.

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान सैफ धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म सरजमीं से अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा स्टारकिड ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर को भी असिस्ट किया है.

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर, करण जौहर की आगामी फिल्म बेधड़क से डेब्यू करने वाली है. शनाया डेब्यू करने से पहले ही अपनी तसवीरों को लेकर लाइमलाइट में रहती है.

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर भी जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करेंगी. खुशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी ग्लैमरस तसवीरेंं शेयर करती रहती है.

अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में नजर आने वाले हैं. अगस्त्य, श्वेता बच्चन के बेटे है औऱ नव्या नवेली नंदा के भाई है.

शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान अपने निर्देशन की पहली वेब सीरीज बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका नाम स्टारडम है.

आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं. वह महाराजा नामक अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. खबरों की मानें तो वह फिल्म में एक वकील की भूमिका निभाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version