Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने तारक मेहता शो को कहा अलविदा! वजह जान फैंस को लगेगा झटका

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. जेठालाल और मुनमुन दत्ता की नोंक-झोंक लोगों को काफी पसंद आती है. जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं. इस बीच सुनने में आ है कि एक्टर ने शो से छोटा ब्रेक लिया है.

By Divya Keshri | October 2, 2023 8:25 AM
an image

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक पॉपुलर टीवी शो है. शो 14 सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहा है. जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते है.

जेठालाल यानी दिलीप जोशा से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ब्रेक लिया है. बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर उन्होंने छोटा ब्रेक लिया है.

दिलीप जोशी के एक करीबी सूत्र ने ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में बताया कि, “दिलीप जोशी ने अपने शो से ब्रेक ले लिया है और वर्तमान में अपने परिवार के साथ तंजानिया की एक छोटी धार्मिक यात्रा पर हैं.

दिलीप जोशी तारक मेहता उल्टा चश्मा शो से एक शुरूआत से जुड़े हुए है. इस शो ने उन्हें नेम औऱ फेम दोनों दिया है. फैंस उन्हें जेठालाल के किरदार से बखूबी पहचानते है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर असित मोदी ने दिलीप जोशी को चंपकलाल और जेठालाल में से किसी एक किरदार को चुनने के लिए कहा था. उन्होंने चंपकलाल का रोल चुना था. हालांकि असित चाहते थे कि दिलीप ‘चंपकलाल’ का किरदार निभाएं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की पत्नी का रोल दयाबेन यानी दिशा वाकनी निभाती थी. हालांकि कई सालों से एक्ट्रेस शो में नजर नहीं आ रही है.

जेठालाल और बबीता जी की प्यार भरी नोंक-झोंक भी दर्शकों को काफी पसंद आती है. बबीता जी का रोल मुनमुन दत्ता निभाती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में जेठालाल का किरदार निभाने के लिए दिलीप को हर एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपये का मेहनताना मिलता है. वह शो के लीड कैरेक्‍टर हैं, ऐसे में उनकी फीस सबसे ज्‍यादा है.

दिलीप के पास ऑडी क्यू-7 और इनोवा है. ऑडी क्यू-7 की कीमत तकरीबन 80 लाख है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 2 मिलियन लोग फॉलो करते है.

दिलीप जोशी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है. कपल के दो बच्चे है. पिछले साल ही उनकी बेटी की शादी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version