Kapil Sharma Show जून में हो जाएगा ऑफ एयर? कपिल शर्मा ने बतायी वायरल खबर के पीछे की सच्चाई

द कपिल शर्मा शो का ये सीजन जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. शो को लेकर ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. इस खबर से फैंस थोड़े उदास हो गए. हालांकि अब इसपर कपिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है.

By Divya Keshri | April 19, 2023 8:40 AM
an image

द कपिल शर्मा शो पॉपुलर कॉमेडी शो है. शो में कई बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोट करने आते है. पिछले एपिसोड में सलमान खान अपनी टीम के साथ फिल्म किसी का भाई किसी का जान के प्रमोशन के लिए आए थे.

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि द कपिल शर्मा शो का ये सीजन जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, चल रहे सीजन का आखिरी एपिसोड जून के महीने में प्रसारित किया जाएगा.

अब इस वायरल खबर पर कपिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडियन ने कहा, ‘अभी यह फाइनल नहीं हुआ है. हमें जुलाई में अपने लाइव टूर के लिए यूएसए जाना है और हम देखेंगे कि उस समय क्या करना है. ऐसा कहने के बाद भी वह बहुत दूर है.

साल 2021 और 2022 में भी कपिल शर्मा और उनकी टीम ने ऐसा ब्रेक लिया था. टीम ने 3 महीने का ब्रेक लिया था और यूएस, कनाडा और वैंकूवर में ट्रिप किया था.

द कपिल शर्मा शो सबसे पहले साल 2016 में टीवी पर आया था. बता दें कि इस सीजन में कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, अर्चना पूरन सिंह, सृष्टि रोडे, गौरव दुबे है. अर्चना पूरन सिंह जज है.

कृष्णा अभिषेक ने फ्यूचर में कपिल शर्मा शो में काम करने की उम्मीद जताया है. वो कहते है, ‘इस सीजन में ऐसा नहीं होगा. उम्मीद है, मैं अगले सीजन में वापसी करूंगा. कपिल और कृष्णा फिर से दर्शकों के लिए एक ट्रीट साबित होंगे, है ना?

कपिल शर्मा हाल ही में नंदिता दास की फिल्म ज्विगाटो में नजर आए थे. सबको हंसाने वाले कपिल इसमें गंभीर रोल में नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version