Vivek Oberoi and Aishwarya rai Breakup: विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय के रिलेशनशिप के बारे में कौन नहीं जानता है. इन-दोनों की लव स्टोरी काफी चर्चित रही है. हालांकि कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
एश्वर्या संग रिश्ता टूटने के बाद विवेक बूरी तरह टूट गए थे. एक चैट शो में विवेक ने अपने हाले दिल बयां किया था.
उन्होंने कहा कि जब दोनों का ब्रेकअप हुआ और मैं परेशान रहने लगा तो एश्वर्या ने मेरे इस बर्ताव को बचकाना कहा था. मैंने कभी ऐसे रिएक्सन की उनके उम्मीद नहीं की थी. ये सब मेरे लिए बस एक झटके जैसा था.
विवेक ने बताया कि इन सब से निकलना काफी मुश्किल था. उन्होंने तब कहा था कि एश्वर्या राय का दिल प्लास्टिक का है. उस रिश्ते में मुझे काफी कुछ सिखाया. इसके बाद मैंने जो भी किया खुद के लिए.
बता दें कि एश्वर्या राय और विवेक ओवरॉय की मुलाकात एक पिल्म के दौरान हुई थी. दोनों ने क्यों हो गया ना फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. हालांकि बाद में सलमान खान की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में