Kasautii Zindagii Kay 2 : अनुराग बसु के बाद अब एरिका फर्नांडिस भी छोड़ सकती हैं शो!
Erica Fernandes aka prerna can quit Kasautii Zindagii Kay 2 : 'कसौटी जिंदगी के 2 (Kasautii Zindagii Kay 2)' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. हाल ही में खबर आई थी कि मुख्य भूमिका निभा रहे पार्थ समथान (Parth Samthaan) शो छोड़ सकते है. अब एक ताजा अपडेट के मुताबिक, शो की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) शो को छोड़ने का मन बना चुकी हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 2:25 PM
Erica Fernandes aka prerna can quit Kasautii Zindagii Kay 2 : ‘कसौटी जिंदगी के 2 (Kasautii Zindagii Kay 2)’ के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. हाल ही में खबर आई थी कि मुख्य भूमिका निभा रहे पार्थ समथान (Parth Samthaan) शो छोड़ सकते है. अब एक ताजा अपडेट के मुताबिक, शो की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) शो को छोड़ने का मन बना चुकी हैं.
पार्थ समथान के फैंस इस बात से बेहद दुखी थे कि वो कसौटी जिंदगी के 2 छोड़ रहे है. अब एरिका के शो छोड़ने वाली खबर से उनके फैंस को काफी दुख होगा. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एरिका पिछले कुछ समय से घर लेकर वीडियो कॉल के जरिए शूटिंग कर रही थीं और वो जल्द ही शो को अलविदा कह सकती है. अब कयास लगाया जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो शो की टीआरपी पर भी असर पड़ेगा.
हाल ही में एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ में मुख्य भूमिका निभा रहे पार्थ समथान के शो छोड़ने की खबर ने सबको चौंका दिया था. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो एक्टर ही बता सकते है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर इसलिए शो छोड़ना चाहते है ताकि वो अपने हेल्थ पर ध्यान दें सकें. इसके साथ ही वो किसी और प्रॉजेक्ट पर ध्यान देना चाहते है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पार्थ के हाथ में कई नये प्रॉजेक्ट हैं, जिसके साथ उनकी बातचीत चल रही है.
वहीं, शो में अनुपम सेनगुप्ता का किरदार निभाने वाले साहिल आनंद भी शो छोड़ रहे हैं. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, साहिल आनंद ने भी शो छोड़ने का मन बना लिया है. साहिल शो में अनुपम सेनगुप्ता यानी निवेदिता उर्फ पूजा बनर्जी के पति का किरदार निभा रहे थे.
बता दें कि इससे पहले हिना खान (कोमोलिका) ने भी शो को अलविदा कह दिया था और इसके बाद करण सिंह ग्रोवर जो कि शो में मिस्टर बजाज की भूमिका निभा रहे थे, उन्होंने भी शो बीच में ही छोड़ दिया था. मिस्टर बजाज के रूप में करण ग्रोवर की जगह करण पटेल ने शो में ले लिया है.