Fact Check: शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई अरुणिता कांजीलाल? पवनदीप बनेंगे पिता, वायरल तसवीरों के पीछे जानें क्या है सच्चाई

सिंगर अरुणिता कांजीलाल की कुछ तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. फोटोज में वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही है. उन्हें प्रेग्नेंट देख फैंस काफी शॉक्ड हो गए है. वायरल तसवीरों की सच्चाई सामने आ गई है.

By Divya Keshri | October 22, 2024 7:49 AM
an image

Fact Check: इंडियन आइडल सीजन 12 फेम सिंगर अरुणिता कांजीलाल की आवाज के दीवाने लाखों लोग है. अरुणिता इन दिनों अपनी कुछ तसवीरों को लेकर सुर्खियों में आ गई. फोटो में खास बात ये है कि अरुणिता प्रेग्नेंट दिख रही है. प्रेग्नेंट अरुणिता की तसवीरें देखकर फैंस शॉक्ड हो गए कि उनकी शादी कब हो गई. ऐसे में फैंस के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं. हालांकि आपको बता दें कि अरुणिता की प्रेग्नेंसी को लेकर इंटरनेट पर वायरल हो रही फोटोज फेक है. आपको पूरी सच्चाई बताते हैं.

क्या सच में प्रेग्नेंट है अरुणिता कांजीलाल

अरुणिता कांजीलाल डीपफेक का शिकार हो गई है. उनकी जो तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें वो प्रेग्नेंट दिख रही है. फोटोज में सिंगर अलग-अलग कलर की साड़ी पहने दिख रही है और अपने बेब बंप को फ्लॉनट कर रही है. तसवीरों में उनके साथ पवनदीप राजन भी नजर आ रहे हैं, जो बेटी की अनाउंसमेंट करते दिख रहे. ये फोटोज पूरी तरह से फेक है. ना ही उनकी शादी हुई है और ना ही वह अभी प्रेग्नेंट है. बेबी बंप के साथ उनकी फोटोज एआई से बनाई गई है. तो फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये फोटोज नकली है.

अरुणिता कांजीलाल की टीम ने क्या कहा

टाइम्स नाऊ संग बातचीत में अरुणिता कांजीलाल की टीम ने वायरल हो रही तसवीरों पर चुप्पी तोड़ी. टीम ने कहा, हम लोग इस बात से अवेयर है कि गलत तसवीरें और अफवाहें ऑनलाइन प्रसारित की जा रही है. ये शर्म की बात है कि लोग ऐसा बेसलेस चीजें अरुणिता के बारे में फैला रहे हैं. ये इमेज रियल नहीं है और ना ही इसका उनसे कोई कनेक्शन है. हम फैंस और मीडिया से रिक्वेस्ट करते है वह उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें और भ्रामक जानकारी फैलाने से बचें.”

Also Read- Priyanka Chopra की वजह से इस एक्टर का घर टूटने से बचा, गुस्से में पत्नी ने छोड़ दिया था घर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version