क्या श्वेता तिवारी को डेट कर रहा ‘इमली’ का ये एक्टर, कहा- अगर आप सच में रिलेशनशिप…
टीवी एक्टर फहमान खान ने कई शोज में काम किया है और इन दिनों वो सीरियल कृष्ण मोहिनी में नजर आ रहे हैं. फहमान के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम श्वेता तिवारी से जुड़ चुका है. अब उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है.
By Divya Keshri | July 20, 2024 1:05 PM
सीरियल इमली फेम फहमान खान आज एक पॉपुलर टीवी एक्टर हैं. उनके गुड लुक्स को देखकर लाखों फीमेल फैंस का दिल धड़कनें लगता है. फहमान अपने प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. जब वह इमली का हिस्सा थे, तब उनका नाम उनकी को-स्टार सुम्बुल तौकीर खान के साथ जुड़ा था. उनकी केमेस्ट्री देखकर फैंस को लगता था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालाकिं दोनों सिर्फ दोस्त थे. इसके अलावा उनका नाम श्वेता तिवारी के साथ भी जुड़ चुका है.
क्या श्वेता तिवारी को डेट कर रहे फहमान खान
श्वेता तिवारी और फहमान खान मेरे डैड की दुल्हन में काम कर चुके हैं. उस दौरान दोनों ने साथ में एक अच्छा समय बिताया था. उन दिनों अफवाहें थी कि फहमान और श्वेता एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इसपर फहमान ने चुप्पी तोड़ी है. सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में इसपर एक्टर ने कहा, हम जानते हैं हम किस तरह से जुड़े है और हमारा रिश्ता क्या है.
फहमान खान ने आगे बताया, ”अगर ऐसा कुछ छिपाने के लिए होता, तो प्रॉब्लम होती. अगर आप सच में रिलेशनशिप में होते और लोग नोटिस करते, तो आप थोड़े सचेत हो जाते है. अगर ऐसा कुछ नहीं है, तो आपको सचेत रहने कि कोई जरूरत ही नहीं है.” गौरतलब है कि फहमान अबतक कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं, जिसमें इश्क में मरजावां, क्या कुसूर है अमला का, इमली, प्यार के सात वचन धरमपत्नी शामिल है. फैंस उन्हें इमली में उनके निभाए गए रोल आर्यन सिंह राठौड़ से अभी तक याद रखे हुए है. इन दिनों वो सीरियल कृष्णा मोहिनी में नजर आ रहे हैं. खबरें है कि सीरियल जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है. शो दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रहा.